Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

ओडिशा: कटक में शख्स ने मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान लहराया ‘फिलिस्तीनी’ झंडा, फिर जो पुलिस ने किया पढ़ लीजिए

Milad-un-Nabi in Cuttack: कटक में बारावफात जुलूस के दौरान फिलिस्तीन जैसा झंडा लहराने का मामला सामने आया है, इसपर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए झंडे को जब्त कर लिया है.


Milad-un-Nabi in Cuttack: ओडिशा के प्रसिद्ध शहर कटक में सोमवार को मिलाद-उन-नबी (बारावफात) के जुलूस के दौरान एक शख्स फिलिस्तीन जैसा झंडा लहराने लगा, जिससे विवाद खड़ा हो गया. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद कुछ समय के लिए जुलूस को रोकना पड़ गया, यह घटना शहर के दरगाह बाजार में कारित की गई. एडिशनल डीसीपी अनिल मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ‘बारावफात के जुलूस के दौरान एक युवक के पास फिलिस्तीन जैसा झंडा पाया गया. हमने झंडे को जब्त कर लिया है और युवक को आगे इस तरह की गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी है.’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद जुलूस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और आयोजकों के बीच हुई बातचीत के बाद दोबारा से जुलूस शुरू किया गया. डीसीपी मिश्रा ने कहा कि किसी भी विवादित स्थिति को रोकने के लिए झंडे को जब्त किया गया था. उन्होंने बताया कि ‘फिलिस्तीन के झंडे में तीन रंग और एक त्रिकोण होता है. फिलहाल, पुलिस के द्वारा जब्त किए गए झंडे में तीन रंग तो हैं, लेकिन त्रिकोण नहीं था. जब्त झंडे पर कुछ लिखा हुआ है, इसलिए यह झंडा फिलिस्तीन के झंडे की विशिष्टताओं के अनुरूप नहीं था.’ 

बारावफात पर नवीन पटनायक ने क्या कहा?
पूरे प्रदेश में सोमवार को मिलाद-उन-नबी के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. बारावफात के इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल रघुबर दास, मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने लोगों को शुभकामानाएं दी. नवीन पटनायक ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मिलाद-उन-नबी के अवसर पर प्रदेश के लोगों को अभिवादन और शुभकामनाएं. पैगंबर मुहम्मद के उपदेश, दया, मानवता, सहनशीलता और पूरी दुनिया में भाईचारे का संदेश हमें प्रेम और सामंजस्य की तरफ आगे बढ़ाए.’ 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.