Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

लगातार 10 फिल्में हुई फ्लॉप, एक हिट ने बदल दी थी किस्मत, बनी 90’s की टॉप एक्ट्रेस, सालों तक दुनिया से छिपाई थी शादी

इस हसीना ने फ्लॉप फिल्म से अपना करियर शुरू किया था लेकिन फिर एक हिट ने इनकी किस्मत बदल दी और ये रातों रात स्टार बन गई थीं. इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान संग कई हिट फिल्में दी हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं हैं जिन्होंने आउटसाइडर्स होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर जैकी श्रॉफ सहित कई स्टार्स शामिल हैं जिन्होंने सुपस्टार बनने के लिए खूब पसीना बहाया. आज हम यहां एक ऐसी एक्ट्रेस के बाद में बात करेंगे जो कभी एक्स्ट्रा के तौर पर काम करती थीं लेकिन, बाद में वे 90 के दशक की टॉप स्टार बनीं.

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ब्यूटी क्वीन जूही चावला हैं. जूही ने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्म से की थी लेकिन सिर्फ एक फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था.

जूही चावला एक इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर की बेटी हैं. ग्रेजुएशन करने के बाद, जूही ने 1984 में मिस इंडिया पेजेंट में पार्टिसिपेट किया था और मिस इंडिया का ताज भी पहना था. इसके बाद जूही ने 1986 की फिल्म ‘सल्तनत’ में एक एक्स्ट्रा का रोल कर अपने करियर की शुरुआत की थी.

जूही ने 1988 में आमिर खान के साथ ‘कयामत से कयामत तक’ से सफलता का स्वाद चखा था. इस फिल्म से जूही और आमिर रातों-रात स्टार बन गए थे. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

जूही ने ‘दीवाना मस्ताना’, ‘इश्क’, ‘यस बॉस’, ‘राम जाने’, ‘डर’, ‘लोफर’ जैसी कई हिट फिल्में दीं. और फिर देखते ही देखते जूही 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक बन गईं.

जूही ने अपने पूरे करियर में शाहरुख खान, अजय देवगन, आमिर खान, सनी देओल, ऋषि कपूर और गोविंदा समेत कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया.

इस दौरान जूही बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों में भी शामिल हो गई थी. समय के साथ उनका स्टारडम बढ़ता गया. हालांकि फिर उन्होंने ‘तलाश’, ‘झंकार बीट्स’, ‘3 दीवारें’, ‘खामोश…खौफ की रातट’, ‘7 1/2 फेरे’, ‘दोस्ती- फ्रेंड्स फॉरएवर’, ‘बस एक पल’, ‘सलाम-ए-इश्क’ जैसी लगातार 10 फ्लॉप फिल्में भी दीं. हालांकि जूही का स्टारडम कम नहीं हुआ. पिछले 10 सालों में उनकी एकमात्र हिट फिल्म सन ऑफ सरदार है.

एक्ट्रेसस ने ओटीटी में भी कदम रखा और ‘द रेलवे मेन’, ‘शर्माजी नमकीन’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ सीरीज में अपने परफॉर्म से सभी को इम्प्रेस किया.

जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की. जूही ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात बॉलीवुड में आने से पहले ही हुई थी.उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ” पहले मुलाकात दोस्तों के साथ हुई थी, उसके बाद से, जहां भी मैं गई, वह वहां आए. जहां भी मैंने देखा, वह वहां फूलों और नोट्स और गिफ्ट्स के साथ थे. हर दिन! मेरे बर्थडे पर, मुझे वह याद है उन्होंने मुझे लाल गुलाबों का एक ट्रक भेजा, मैंने कहा, ‘आप फूलों के एक ट्रक का क्या करेंगे? उसने वह सब किया जो वह कर सकता था. एक साल के बाद उन्होंने प्रपोज कर दिया था. ”

बता दे कि जूही ने कई सालों तक जय मेहता संग अपनी शादी छिपाकर रखी थी. शादी के करीब 6 साल बाद जूही चावला ने इसे दुनिया के सामने जाहिर किया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जूही चावला के पति जय मेहता की कुल नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस और उनके पति शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम केकेआर के को-ऑनर भी हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.