नीरज चोपड़ा का धमाका
अपने छठे और आखिरी प्रयास में नीरज चोपड़ा ने धमाका करते हुए 89.49 मीटर के साथ अपना सीजन बेस्ट थ्रो कर दिया है. इसी के साथ वो लुसाने डायमंड लीग 2024 में दूसरे स्थान पर रहे.
नीरज चोपड़ा ने की वापसी
पांचवे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 85.58 मीटर दूर भाला फेंक कर दोबारा तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. फिलहाल एंडरसन पीटर्स और जूलियन वेबर उनसे ऊपर चल रहे हैं.
1. एंडरसन पीटर्स – 88.49 मीटर
2. जूलियन वेबर – 87.08 मीटर
3. नीरज चोपड़ा – 85.58 मीटर
चौथे प्रयास में नहीं कोई सुधार
चौथे प्रयास में भी नीरज चोपड़ा महज 82.34 मीटर दूर भाला फेंक सके हैं. नीरज यदि अंत तक इसी पोजीशन पर बने रहते हैं तो उन्हें कुल 5 अंक मिलेंगे.
तीन प्रयास के बाद टेबल
1. एंडरसन पीटर्स – 88.49 मीटर
2. जूलियन वेबर – 87.08 मीटर
3. आर्थर फेल्फनर – 83.38 मीटर
4. नीरज चोपड़ा – 83.21 मीटर
चौथे स्थान पर खिसके नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा तीसरे प्रयास में केवल 83.13 मीटर की दूरी तय कर पाए हैं. उनका बेस्ट थ्रो फिलहाल 83.21 मीटर है. फिलहाल भारत का यह स्टार टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है. अभी तीन और प्रयास बाकी हैं.