महिला के मौत के 3 दिन बाद उसके 5 वर्षीय बेटे उजैर ने बताया कि उसकी अम्मी (रुखसार) को पापा ने रात को पीटा था. अम्मी के मुंह पर तकिया रखकर उसके ऊपर बैठ गए थे, जिससे उनकी मौत हुई. जिसके बाद मृतका के भाई ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कर
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स ने तकिए से पत्नी का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. लेकिन पति के रिश्तेदारों का कहना है कि पत्नी की मौत बीमारी के चलते ही हुई और उसे दफना भी दिया गया. हत्या के तीन दिन बाद 5 वर्षीय बेटे ने हत्या का राज खोला, जिसके बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट कि जांच के बाद लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.
जानकारी के मुताबिक मृतका रुखसार शादी करीब 8 साल पहले शाहनवाज नाम के युवक से हुई थी. जो पिलखुआ जनपद हापुड़ का रहने वाला है. शादी के बाद महिला के दो बच्चे हुए, जिनमें एक बड़ी बेटी अलीसा उम्र लगभग 7 वर्ष व एक पुत्र उजैर उर्फ बल्लू उम्र लगभग 5 वर्ष हैं. मृतक के भाई इमरान द्वारा मामले में लिखित शिकायत देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. अपनी शिकायत में उसने लिखा की
शादी के बाद से ही शाहनवाज उनकी बहन को मारता पीटता था. वो 8 महीने तक अपने मायके में रही और आपसी समझौते के बाद वह अपने सुसराल में पति के साथ रहने लगी थी.
आरोप है कि बीती 19 अगस्त की रात पति शाहनवाज ने अपनी पत्नी रुखसार की हत्या कर दी थी. ससुराल वालों ने बताया कि बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है, जिसके बाद महिला का कब्रिस्तान में दफना भी दिया गया. वहीं महिला के मौत के 3 दिन बाद उसके 5 वर्षीय बेटे उजैर उर्फ बल्लू ने बताया कि उसकी अम्मी (रुखसार) को पापा ने रात को पीटा था. अम्मी के मुंह पर तकिया रखकर उसके ऊपर बैठ गए थे, जिससे उनकी मौत हुई. जिसके बाद मृतका के भाई ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.
. पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को हिरासत में लिया
इस मामले पर एसीपी नरेश कुमार ने बताया की 22 तारीख को थाना मसूरी में एक हत्या का केस दर्ज कराया गया है. शिकायकर्ता ने बताया कि उसकी बहन रुखसार की हत्या उसके जीजा शाहनवाज द्वारा की गई है. जांच पर सामने आया कि महिला की मौत के बाद उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. अब पुलिस मामले में संबंधित मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने हत्या के आरोप में पति को हिरासत में लिया
इस मामले पर एसीपी नरेश कुमार ने बताया की 22 तारीख को थाना मसूरी में एक हत्या का केस दर्ज कराया गया है. शिकायकर्ता ने बताया कि उसकी बहन रुखसार की हत्या उसके जीजा शाहनवाज द्वारा की गई है. जांच पर सामने आया कि महिला की मौत के बाद उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. अब पुलिस मामले में संबंधित मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.