Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ के कास्टिंग डायरेक्टर ने की रावण की तारीफ, बोले- ‘राक्षस तो थे लेकिन प्यार में भी थे’

Mukesh Chhabra Praised Raavan: फिल्म ‘रामायण’ से जुड़े मुकेश छाबरा ने हाल ही में रावण की खूब तारीफें की हैं. उन्होंने कहा है कि रावण भले ही राक्षस था लेकिन अपनी जगह बिल्कुल ठीक था.


Mukesh Chhabra Praised Raavan: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर ऑडियंस में काफी एक्साइटमेंट है. रणबीर कपूर फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे. वहीं मुकेश छाबरा फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर हैं. फिल्म ‘रामायण’ से जुड़े मुकेश छाबरा ने हाल ही में रावण की खूब तारीफें की हैं. उन्होंने कहा है कि रावण भले ही राक्षस था लेकिन अपनी जगह बिल्कुल ठीक था.

रणवीर अलाहाबादिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश छाबरा ने कहा- ‘यार वो भी तो प्यार में ही थे ना? बदला तो है लेकिन प्यार में भी है. जितना मुझे समझ में आता है, वो राक्षस तो है. उनको बदला तो लेना ही था लेकिन वो प्यार में भी थे अपनी बहन के.’ 

‘बहुत डर लगता है ‘रामायण’ को लेकर…’

मुकेश ने आगे कहा- ‘वो भी अपनी तरफ से ठीक थे. ये अपनी तरफ से ठीक थे. तो जंग में दोनों अपनी-अपनी जगह ठीक थे. दोनों प्यार में थे. उन्होंने आगे कहा- ‘आजकल हमारे देश में बहुत डर लगता है ‘रामायण’ को लेकर बात करने में.’

‘राम’ के रोल के लिए क्यों चुने गए रणबीर कपूर?

मुकेश छाबरा ने इस दौरान रणबीर कपूर को राम के रोल के लिए चुने जाने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘नितेश भाई ने बहुत पहले ही रणबीर को कास्ट करने का फैसला कर लिया था और एक बार जब आप फिल्म देखेंगे, तो आप देखेंगे कि ये इतनी सही कास्टिंग क्यों है. मुझे लगता है कि मैंने अपने करियर में जिन एक्टर्स के साथ सबसे ज्यादा काम किया है, वे रणबीर और राजकुमार राव हैं. जब एक्टिंग की बात आती है तो रणबीर को कोई नहीं हरा सकता. वो इस मामले में बहुत न्यूट्रल हैं. वो हिट और फ्लॉप के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करते हैं.’

‘रामायण’ की स्टार कास्ट

बता दें कि रणबीर कपूर के अलावा कई बड़े सितारे ‘रामायण’ में नजर आने वाले हैं. इनमें सनी देओल, बॉबी देओल से लेकर लारा दत्ता और साई पल्लवी तक शामिल हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.