Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

Gold Prices: सोने ने मारी लंबी छलांग, एक ही दिन में तोड़ डाला महीने भर का रिकॉर्ड, सरपट दौड़ रही चांदी

Gold and Silver: सोने ने एक महीने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1400 रुपये की छलांग मारी है जबकि चांदी 3150 रुपये ऊपर गई है. ग्लोबल डिमांड और आभूषण विक्रेताओं की मांग के चलते यह तेजी आ रही है.
Gold and Silver: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट (Budget 2024) के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी. इसके चलते सोना खरीदने की चाहत रखने वालों को लगा था कि अब गोल्ड लेने का सही समय आ गया है. मगर, कुछ दिनों की सुस्ती के बाद अब गोल्ड ने लंबी कूद लगाना फिर शुरू कर दिया है. मंगलवार को सोने ने रिकॉर्डतोड़ छलांग मारते हुए एक ही दिन में 1400 रुपये की बढ़त दर्ज की है. सोने ने एक महीने से सबसे ज्यादा उछाल दर्ज की है. चांदी के रेट में भी 3100 रुपये की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

सोने का भाव 1400 रुपये और चांदी का 3150 रुपये चढ़ा 

ग्लोबल डिमांड के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,400 रुपये के उछाल के साथ 74,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 3,150 रुपये के उछाल के साथ 87,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जबकि इसका पिछला बंद भाव 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम था.

आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद लगातार घट रहे थे दाम 

वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोने पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद इस पीली धातु की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. सोने की कीमत 23 जुलाई को 3,350 रुपये गिरकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई थी. इस बीच दिल्ली में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 1400 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 74,150 रुपये और 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

आभूषण विक्रेताओं की बढ़ती मांग के चलते आ रहा तेज उछाल 

व्यापारियों ने सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की बढ़ती मांग के साथ-साथ मजबूत वैश्विक रुझानों को दिया. वैश्विक स्तर पर सोना 18.80 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,560.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 30.19 डॉलर प्रति औंस पर थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.