Sunday, September 22, 2024
spot_img

Latest Posts

सावन के तीसरे सोमवार पर वाराणसी में रहेगा रूट डायवर्जन, ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइन जारी

Sawan Third Somwar 2024: काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे. विशेष तौर पर सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश होता है.


UP News: सावन माह के दौरान द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा जनपद के अलग-अलग प्राचीन मंदिरों पर दर्शन करने के लिए शहर व दूर दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन तय किया गया है. ऐसे में सावन के तीसरे सोमवार के दौरान  श्रद्धालुओं को वाराणसी के सड़कों पर गुजरते समय इन रूट डायवर्जन का जरूर ध्यान देना चाहिए. विशेष तौर पर काशी विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर जाने वाले मार्ग पर यह दिशा निर्देश प्रभावी रहेगा.

काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे. विशेष तौर पर सोमवार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से रूट डायवर्जन  किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर प्रमुख प्रवेश द्वार गेट नंबर 4 के लिए जाने वाले मैदागिन मार्ग पर पूरी तरह नो व्हीकल जोन निर्धारित रहेगा. यहां किसी की भी गाड़ी को प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा वाराणसी के गदौलिया चौराहे से काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार 1 और 4 के लिए पूरी तरह नो व्हीकल जो निर्धारित किया गया है.

वाराणसी के शहरी क्षेत्र में प्रमुख तौर पर बेनियाबाग से गोदौलिया जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वहीं दूसरी तरफ गुरुबाग से लक्सा गदौलिया जाने वाले मार्ग पर भी बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे. इसके अलावा लंका संकट मोचन मार्ग से दुर्गाकुंड आने वाले रास्ते पर भी बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए यह सभी नियम रविवार रात्रि से ही प्रभावी रहेंगे. सावन के तीसरे सोमवार के दौरान बड़ी संख्या में काशी पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह दिशा निर्देश जारी किया गया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.