Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

‘हम बावफा, उन्हें तलाश बेवफा की थी’, पत्रकार ने दिखाना चाहा आईना तो आचार्य प्रमोद ने कह दी दिल की बात

Acharya Pramod On Journalist: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि राहुल गांधी एक बड़ी, सौ साल पुरानी पार्टी के प्रमुख नेता हैं. उन्हें ईडी से इतना डरना नहीं चाहिए.
Acharya Pramod On Journalist: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम एक बार फ‍िर सुर्खियों में छाए हुए हैं.

उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. आचार्य प्रमोद ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी की “रेड” का क्या हुआ? आपके  खबरी भी फ्रॉड हैं. इस पर एक वरिष्ठ पत्रकार ने आचार्य प्रमोद को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा जब आप ने ही पाला बदल लिया तो आप जैसे अब कहां मिलेंगे.

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रहे आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि ईडी की “रेड” का क्या हुआ? राहुल गांधी जी आपके खबरी भी फ्रॉड हैं.

इस पर अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने आचार्य प्रमोद पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप ने ही पाला बदल लिया तो आप जैसे अब कहां मिलेंगे. इस पर आचार्य प्रमोद ने जवाब में लिखा कि हम “बावफ़ा” थे इसलिए “दूर” हो गए, उनको तलाश, शायद किसी “बेवफ़ा” की थी.

आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी पर कसा तंज

हाल ही में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने (2 अगस्त) को कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ईडी को लेकर किए गए ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा था, “राहुल गांधी एक बड़ी, सौ साल पुरानी पार्टी के प्रमुख नेता हैं. उन्हें ईडी से इतना डरना नहीं चाहिए.

उन्हें अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्हें ईडी को बता देना चाहिए कि घोटालों का पैसा कहां गया. चूंकि, वे दुनिया को कहते हैं कि डरो मत उन्हें भी ईडी से डरना नहीं चाहिए.”

राहुल गांधी ने ED पर क्या बोला था?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ईडी उनके खिलाफ रेड करने की तैयारी कर रही है.

राहुल ने दावा किया कि संसद में उनके ‘चक्रव्यूह’ वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. उनका दावा है कि ईडी के अंदरुनी सूत्र ने उन्हें छापेमारी के बारे में जानकारी दी है.

राहुल गांधी ने शुक्रवार (2 अगस्त) को एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के ‘अंदरूनी सूत्र’ मुझे बताते हैं कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने आगे लिखा कि मैं बाहें खोलकर इंतज़ार कर रहा हूं, लेकिन ईडी को चाय और बिस्किट मेरी तरफ से रहेगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.