Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Stock Market Update: शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स ने पार किया 81,645 का लेवल, बैंक शेयरों में जोश

Stock Market Opening: बाजार की ओपनिंग में आईटी इंडेक्स भी गिरावट के लाल निशान में था पर ये अब बढ़त पर दिख रहा है. मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी है और ये बाजार को सपोर्ट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.


Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज धीमी शुरुआत हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी सपाट खुले हैं. बैंक निफ्टी की शुरुआत करीब 150 अंकों की गिरावट के साथ हुई है और बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर इसकी गिरावट कुछ कवर हुई है. आईटी इंडेक्स भी गिरावट के लाल निशान में ओपन हुए हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी देखी जा रही है और ये बाजार को सपोर्ट दिलाने की कोशिश कर रहे हैं.

सुबह 11 बजे शेयर बाजार का हाल

बीएसई का सेंसेक्स 289.6 अंक या 0.36 फीसदी की उछाल के साथ 81,645 पर आ चुका है और एनएसई का निफ्टी 91.55 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 24,927 पर ट्रेड कर रहा है. 

कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 6.56 अंक गिरकर 81,349 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 3.30 अंक चढ़कर 24,839 के स्तर पर खुला है. सेंसेक्स में आज ओपनिंग मिनटों में 81,230 तक के निचले स्तर देखे जा चुके हैं. एनएसई का एडवांस डेक्लाइन रेश्यो यानी चढ़ने-गिरने वाले शेयरों को देखें तो 1417 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 460 शेयरों में गिरावट है.

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन

सुबह 11 बजे बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 462.01 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है और ये इसका ऑलटाइम हाई लेवल है. अमेरिकी करेंसी में देखें तो ये 5.52 लाख ट्रिलियन यूएस डॉलर पर आ चुका है. बीएसई पर इस समय 3808 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 2359 शेयरों में तेजी है और 1309 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 140 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 280 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 142 शेयर लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं. 280 शेयरों अपने 52 हफ्ते के हाई पर हैं और 9 शेयर इतने ही समय के निचले स्तर पर हैं. 

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 10 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. बीपीसीएल टॉप गेनर के तौर पर 5.24 फीसदी ऊपर है और एनटीपीसी में 3.76 फीसदी का उछाल है. टाटा समूह के शेयरों मे टाटा मोटर्स, ट्रेंट, टाइटन, टाटा स्टील के स्टॉक्स आज भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. एनएसई निफ्टी के 50 में से 25 शेयर तेजी पर हैं और 25 शेयरों में ही गिरावट देखी जा रही है.

ग्लोबल बाजारों का क्या था अपडेट

आज सुबह एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में थे जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को पॉजिटिव ट्रेंड के साथ बंद हुए थे. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 79.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.