Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

Paris Olympics 2024: सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी को लगा बड़ा झटका, दूसरे राउंड का मैच कैंसल; मेडल पर मंडराया खतरा

Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के बैडमिंटन डबल्स की प्रतियोगिता में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी का दूसरा मैच कैंसल हो गया है, जिससे उनके मेडल पर खतरा मंडराने लगा.


Satwiksairaj-Chirag Match Cancel: भारत के बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) को बड़ा झटका लगा. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का अगला मैच कैंसल हो गया. भारत के बैडमिंटन के मेंस डबल्स के पहले मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रांस के कोरवी लुकास और लेबर रोनन की जोड़ी के खिलाफ 2-0, 21-17, 21-14 से शानदार जीत दर्ज की थी. पहली जीत के बाद भारतीय जोड़ी से बैडमिंटन में मेडल की उम्मीद बढ़ गई थी, लेकिन अब इस जोड़ी का दूसरा मैच कैंसल हो जाने की वजह से मेडल पर खतरा मंडराता हुआ दिख रहा है. 

27 जुलाई को पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को अगला मुकाबला आज यानी 29 जुलाई, सोमवार को जर्मनी के मार्विन सीडेल और मार्क लैम्सफूस की जोड़ी के खिलाफ खेलना था. दोनों के बीच यह मुकाबला दोपहर 12 बजे से होना था, जो रद्द हो गया. लेकिन आखिर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का दूसरा मुकाबला रद्द क्यों किया गया? आइए जानते हैं. 

दरअसल जर्मनी के मार्क लैम्सफूस ने घुटने की इंजरी के चलते पेरिस ओलंपिक से नाम वापस ले लिया है. मार्क लैम्सफूस के नाम वापस होने की जानकारी वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन ने दी. लैम्सफूस के चोटिल हो जाने के कारण जर्मनी की जोड़ी के अगले दोनों अगले दोनों मैच भी कैंसल हो गए. बता दें कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बैडमिंटन मेंस डबल्स के ग्रुप-सी में मौजूद हैं. 

मेडल के लिए भारतीय जोड़ी को आखिरी मैच जीतना ज़रूरी

पहला मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी की जोड़ी को वैसे तो दो और मैच खेलने थे, लेकिन दूसरा मैच रद्द होने जाने की वजह से भारतीय जोड़ी अब सिर्फ एक ही मैच खेलेगी. सात्विकसाईराज और चिराग को मेडल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए आखिरी मुकाबले में हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी. सात्विकसाईराज और चिराग की भारतीय जोड़ी अपना अगला और आखिरी मुकाबला 30 जुलाई, मंगलवार को इंडोनेशिया के अल्फियान फजर और अर्दियांतो मुहम्मद रियान की जोड़ी के खिलाफ खेलेगी. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.