Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

Paris Olympics 2024: आज तीरंदाजी में कमाल दिखाएंगे भारतीय एथलीट्स, जानें कौन दिला सकता है मेडल

Olympics 2024 25 July Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारत का अभियान आज यानी 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसमें भारतीय तीरंदाज अपना दमखम दिखाएंगे. इसमें भारत के छह तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं.


Paris Olympics 2024 July 25 Archery: पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होने जा रही है, लेकिन ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान 25 जुलाई से शुरू हो रहा है. आज यानी 25 जुलाई को वूमेंस और मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होने जा रहा है. जिसमें लंदन 2012 ओलंपिक के बाद पहली बार भारतीय तीरंदाजी टीम छह तीरंदाजों के साथ पूरी ताकत के साथ उतरने जा रही है. इनमें से तीन पुरुष और तीन महिला तीरंदाज हैं. जिसका नेतृत्व तरुणदीप राय और दीपिका कुमारी करने जा रही हैं.

आज तीरंदाजी में कौन-कौन से भारतीय तीरंदाज मुकाबला कर रहे हैं?
आज पूरी भारतीय तीरंदाजी टीम दुनिया के सभी क्वालीफाई तीरंदाजों के साथ मुकाबला करने जा रही है. पहला मुकाबला वूमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होने जा रहा है. 64 महिला तीरंदाज एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी. इसमें भारत की तीन महिला तीरंदाज हैं, जिनके नाम दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत हैं. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा.

दूसरा मैच मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड का है. जिसमें 64 पुरुष एक दूसरे से मुकाबला करेंगे. इसमें भारत के तीन पुरुष तीरंदाज हैं, जिनके नाम तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:45 बजे शुरू होगा.

भारतीय तीरंदाजों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है आज का मैच?
आज का रैंकिंग राउंड भारतीय तीरंदाजों के लिए बेहद अहम है. ये राउंड तय करेगा कि भारत को व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में कौन सी सीडिंग मिलेगी. टॉप चार टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी, जबकि आठवें से बारहवें रैंक वाली टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. मिक्स्ड टीम स्पर्धा के लिए भी रैंकिंग राउंड अहम है, जिसमें टॉप 16 जोड़ियां ही आगे बढ़ पाएंगी.

इन भारतीय तीरंदाजों से गोल्ड की उम्मीद
दीपिका कुमारी अपने करियर का चौथा ओलंपिक खेल रही हैं और इस बार वह मां बनने के बाद मैदान में उतर रही हैं. दीपिका कुमारी वर्ल्ड रैंकिंग में भी नंबर वन रह चुकी हैं. तरुणदीप राय भी अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे हैं. इन दोनों तीरंदाजों से पदक की काफी उम्मीदें हैं. प्रवीण जाधव दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं, जबकि धीरज बोम्मदेवड़ा, भजन कौर और अंकिता भगत पहली बार ओलंपिक मंच साझा करेंगे.

वैसे आपको बता दें कि वूमेंस इंडिविजुअल गोल्ड मेडल मैच 3 अगस्त को होना है. वहीं मेंस इंडिविजुअल गोल्ड मेडल मैच 4 अगस्त को होना है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.