Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

ITBP Bharti 2024: 10वीं पास कर सकते हैं इन नौकरियों के लिए अप्लाई, सेलेक्ट हुए तो 69 हजार तक मिलेगी सैलरी

ITBP Constable Recruitment 2024: इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. 10वीं पास उम्मीदवार इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें दूसरे जरूरी डिटेल.

ITBP Constable Recruitment 2024 Registration Begins: आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन 20 जुलाई से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त 2024 है. अप्लाई करने से पहले इन पदों से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी इकट्ठा कर लें.

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 51 पद भरे जाएंगे. ये पद कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन के हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – itbpolice.nic.in.

इस वेबसाइट से न केवल इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं बल्कि इनका डिटेल भी जान सकते हैं और आगे के अपडेट भी पता कर सकते हैं. बेहतर होगा आगे की जानकारी के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.

कौन कर सकता है आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो इसके साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा भी हो. ये पद कॉबलर और टेलर के लिए हैं. अगर एज लिमिट की बात करें तो इन वैकेंसी के लिए 18 से 23 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. संबंधित क्षेत्र में कुछ समय तक काम करने का अनुभव है तो ये आपके लिए और अच्छा रहेगा.

सेलेक्शन कैसे होगा

इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई लेवल की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसमें सबसे पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लिया जाएगा. जो कैंडिडेट्स इसे पास कर लेंगे उन्हें लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले चयन का अंतिम राउंड यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाएंगे. सभी चरण पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल होगा.

कितना लगेगा शुल्क, कितनी मिलेगी सैलरी

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क माफ है, इन्हें किसी प्रकार की एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.

जहां तक सैलरी की बात है तो जो कैंडिडेट्स परीक्षा के सभी चरण पास कर लेंगे उन्हें ही चयनित किया जाएगा और चयन होने के बाद महीने के 21700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.