Saturday, August 2, 2025
spot_img

Latest Posts

Home Cleaning Tips: टेबल फैन साफ करने में आ रही है परेशानी, तो इन तरीकों को जरूर अपनाएं

Home Cleaning Tips: अगर आप भी घर पर रखें टेबल फैन को साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इससे टेबल फैन आसानी से साफ हो जाएगा. 


घर की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हर एक छोटी-छोटी चीजों को साफ करना बहुत जरूरी होता है. क्योंकि कई बार कुछ चीज गंदी दिखाई देने से पूरे घर की खूबसूरती पर असर पड़ने लगता है.

ऐसे में अगर आप घर पर रखें टेबल फैन को साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप इस टेबल फैन को आसानी से साफ कर सकते हैं. 

टेबल फैन साफ करने का तरीका

टेबल फैन को साफ करने से पहले आप चेक कर ले कि इसका प्लग स्विच में तो नहीं लगा है, क्योंकि सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए उसे बिजली से डिस्कनेक्ट कर दें. उसके बाद आप पंखे को खोलने की कोशिश करें और उसके आसपास की जाली को निकाल दें, अब आप एक टप में गुनगुना पानी और सफेद सिरका मिला लें, फिर इसमें माइक्रोफाइबर कपड़ा डाल कर कुछ देर रखें.

इसके बाद आप कपड़े को थोड़ा निचोड़ दें और पंखे के आसपास की दोनों जाली को अच्छे तरीके से साफ करें. अगर कपड़े से जमी हुई गंदगी नहीं निकल पा रही है, तो आप ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे आपको गंदगी साफ करते वक्त आराम से काम करना है, जोर लगाने से चीजे खराब हो सकती है.

टेबल फैन की मोटर और ग्रिल को करें साफ

अब आप एक नम कपड़े की मदद से टेबल फैन की मोटर और ग्रिल को साफ करें. आप कर वैक्यूम क्लीनर की मदद से पंखे की मोटर को साफ कर सकते हैं. अगर नम कपड़े से मोटर और बॉडी साफ नहीं हो रही है, तो आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन सभी चीजों को धूप में ले जाकर रख दें, ताकि यह अच्छे तरीके से सुख जाए.

डिग्रीजर का इस्तेमाल करें

थोड़ी देर बाद आप जब इन सभी पार्ट्स को घर के अंदर ले, तो एक साफ कपड़े से पोंछ ले, उसके बाद ही पंखे को पैक करें. आप अपने पंखे में तेल भी लगा सकते हैं. अगर आपके पंखे में गंदगी ज्यादा जमी हुई है और निकलने का नाम नहीं ले रही, तो आप डिग्रीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन सभी टिप्स को अपनाकर आप टेबल पंखे को आसानी से साफ कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे अगर आप हर एक हफ्ते में अपने टेबल पंखे की सफाई करते हैं, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.