Hardik Pandya Future Team India: हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी नहीं मिल पाई है. अब सबकी नजरें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भी उन्हीं पर टिकी होंगी.
Hardik Pandya Future Team India: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आने से विवाद भी खड़ा हो गया है. टीम की कप्तानी को लेकर लोग 2 गुटों में बंट गए हैं. टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Captain) को सौंपी गई है. मगर सवाल खड़ा हो चला है कि हार्दिक पांड्या लीडर बनने की रेस में हैं भी या नहीं? टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लाजवाब प्रदर्शन के बाद भी हार्दिक को कप्तानी से नजरअंदाज कर दिया गया है. ऐसे में आईपीएल में पांड्या की मुंबई इंडियंस में कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं.
IPL में हार्दिक की राह मुश्किल
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस में वापसी की थी. रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें MI का कप्तान बनाया गया. मगर अब एक जटिल समस्या यह उत्पन्न हो चली है कि टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. चूंकि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन पास आ रहा है, ऐसे में MI को सूर्या को भी बहुत बड़ा ऑफर देना पड़ सकता है. सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने के लिए MI फ्रैंचाइज़ी को भारी भरकम राशि लुटानी पड़ सकती है.
क्या हार्दिक से छिन जाएगी कप्तानी?
हालांकि BCCI ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कोई एक टीम कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. रिपोर्ट अनुसार एक टीम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिनमें से 3 भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल होगा. अगर अंत तक स्थिति यही बनी रही तो मुंबई इंडियंस के सामने सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने का भी विकल्प खुला होगा. जब IPL 2024 में हार्दिक को कप्तानी सौंपी गई तब MI के टीम मैनेजमेंट का वातावरण बिगड़ने की खबर सामने आई थीं.
क्या भारतीय टीम में जगह पक्की?
हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं मिली है, ऐसे में उनकी टीम इंडिया में जगह पर भी सवाल उठने लाजिमी हैं. तब क्या होगा यदि पांड्या श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम के अंदर उतार-चढ़ाव होने लगे हैं. अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी होनी है और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक द्वारा भाग ना लेना भी उनके भविष्य को लेकर चिंता पैदा कर रहा है.