BJP Meeting: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजों पर समीक्षा के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अलग-अलग राज्य के नेताओ से मिलकर लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर फीडबैक ले रहा है. एक दिन भी बैठक हुई थी.
BJP Meeting for Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से निराश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खराब प्रदर्शन पर समीक्षा शुरू कर दी है. इसी कड़ी में UP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब एक घंटे तक मुलाकात की. इस बैठक में हार पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार मीटिंग में भूपेंद्र चौधरी से पूछा गया कि जब जानकारी थी कि हमें यूपी में कम से कम वोट मिलने जा रहा है लेकिन इतनी कम सीटें आएंगी इसका अंदाजा नहीं था. SP को 40 के करीब सीट मिलेगी, ऐसी कल्पना भी नहीं की थी. ये हमारे लिए बड़ा झटका है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजों पर समीक्षा के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व अलग-अलग राज्य के नेताओ से मिलकर लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर फीडबैक ले रहा है. एक दिन पहले यानी मंगलवार (16 जुलाई 2024) को ही केंद्रीय नेतृत्व ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ मुलाकात करके फीडबैक लिया.
समीक्षा रिपोर्ट में प्रशासन को भी बताया जिम्मेदार
बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ हुई अलग-अलग मुलाकात में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और प्रशासन की ओर से पार्टी के खिलाफ काम को चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन का कारण माना गया है. कुल मिलाकर बीजेपी ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में प्रशासन को इस हार का जिम्मेदार बताया है.
उपेक्षा के चलते कार्यकर्ता नहीं दिखे सक्रिय
सूत्रों के अनुसार नेताओं ने आलाकमान को बताया कि प्रशासन की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई. उपेक्षा के चलते ही कार्यकर्ता चुनाव में सक्रिय नहीं दिखे. यही नहीं, इन नेताओं ने ये भी कहा कि प्रशासन ने बीजेपी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे. प्रशासन ने टीम ने भी कोई मदद नहीं की. प्रशासन ने पार्टी के खिलाफ काम किया. एक खास पैटर्न पर हर सीट पर बीजेपी का वोट बैंक घटा है.
इस महीने के अंत में होगी एक बड़ी बैठक
वहीं दूसरी ओर खबर है कि लोकसभा नतीजों पर समीक्षा करने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के सीएम की बड़ी बैठक इस महीने के अंत तक होगी. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न होने पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा सरकार संगठन में समन्वय पर भी बात की जाएगी. पार्टी के कई और बड़े नेता भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.