Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

IND vs PAK: ओलंपिक में पाकिस्तान से कितना आगे है भारत? जानें दोनों देशों ने अब तक जीते कितने मेडल

Olympic: भारत और पाकिस्तान ओलंपिक मेडल के मामले में बिल्कुल जुदा हैं. एक तरफ से भारत ने 2020 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे, जबकि पाकिस्तान का 29 साल से खाता नहीं खुला.

India vs Pakistan In Olympic: ओलंपिक 2024 पेरिस की मेज़बानी में होगा. पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई से होगी, जो 11 अगस्त तक चलेंगे. हर बार की तरह इस बार भी फैंस ओलंपिक लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. उससे पहले आइए जानते हैं कि ओलंपिक में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से कितना आगे है. आए जानते हैं कि दोनों देशों ने अब तक ओलंपिक में कितने-कितने मेडल जीत लिए हैं. 

किस देश ने जीते कितने मेडल, कौन है आगे?

भारत: ओलंपिक के इतिहास में भारत अब तक कुल 35 मेडल जीत चुका है, जिसमें 10 गोल्ड, 09 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल हैं. भारत ने पहली बार 1900 में हुए ओलंपिक में हिस्सा लिया था. इस बार यानी 2024 के पेरिस ओलंपिक में भारत 26वीं बार ओलंपिक में हिस्सा लेगा. पिछली बार यानी टोक्यो में हुए ओलंपिक में भारत के 124 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. वहीं इस बार भारत 111 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. पिछली बार की तुलना में इस बार खिलाड़ियों की संख्या कम हुई है.

पाकिस्तान: ओलंपिक में पाकिस्तान ने अब तक कुल 10 मेडल ही जीते हैं, जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं. पाकिस्तान के 10 में 8 मेडल सिर्फ हॉकी के ज़रिए आए हैं. बता दें कि पाकिस्तान 1948 से ओलंपिक में हिस्सा ले रहा है. देश को पहला मेडल 1956 के ओलंपिक में मिला था, जो मेलबर्न में हुआ था. पाकिस्तान के पहला मेडल सिल्वर था. 

पाकिस्तान को 29 सालों से है मेडल का इंतज़ार 

पाकिस्तान ने ओलंपिक में आखिरी मेडल 29 साल पहले यानी 1992 में जीता था, जो बार्सीलोना में खेला गया था. 1992 के ओलंपिक में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार यानी 2024 के पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान को मेडल मिल पाता या नहीं. 

2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे, जिसमें एक गोल्ड भी शामिल था. गोल्ड के अलावा 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज थे. यह किसी भी ओलंपिक में भारत के लिए सबसे ज़्यादा मेडल थे. इस लिहाज से भारत ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान से कहीं आगे है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.