Indian Team Return: भारतीय क्रिकेट टीम की बारबाडोस से वापसी में एक बार फिर देरी देखने को मिल रही है. टीम इंडिया को आज यानी बुधवार की शाम तक दिल्ली पहुंचना था लेकिन अब शायद ऐसा न हो सके.
Indian Team Return Delay: भारतीय क्रिकेट टीम अब तक बारबाडोस में ही फंसी हुई है. टीम इंडिया ने बारबाडोस में फाइनल मुकाबला खेलकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल मुकाबला 29 जून शनिवार को खेला गया था, जिसके बाद वहां आए चक्रवाती ने सारा खेल खराब कर दिया और टीम इंडिया को मजबूरन बारबाडोस में रुकना पड़ा. तूफान के चलते बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद हो गया और वहां कर्फ्यू जैसे हालात बन गए. टीम इंडिया को पहले बीते मंगलवार को वहां से निकलना था, लेकिन इसमें देरी हो गई
एक दिन पहले सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि BCCI ने टीम इंडिया के लिए स्पेशल फ्लाइट का इंतजाम किया है, जिससे उन्हें वापसी के लिए मंगलवार को निकलना था और बुधवार की शाम तक दिल्ली पहुंचना था. हालांकि अब इसमें और देरी होती दिख रही है.
खेल पत्रकार विमल कुमार ने एक्स के ज़रिए बताया कि अब तक टीम इंडिया को अब तक दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट में सवार हो जाना चाहिए था लेकिन इसमें और देरी हो रही है. उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि शायद वर्ल्ड कप जीतना घर जाने से ज़्यादा आसान था. हालांकि अब तक टीम इंडिया को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कब तक बारबाडोस से वापस लौट पाती है.
टीम इंडिया ने जोड़े थे टूटे दिल
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवा दिया था. भारत की इस हार से करोड़ों फैंस का दिल टूट गया था. फिर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतकर रोहित ब्रिगेड ने इसकी पूरी तरह भरपाई की और फैंस को खुश होने का मौका दिया. यह 17 सालों के बाद टीम इंडिया दूसरा टी20 वर्ल्ड कप था. इससे पहले मेन इन ब्लू में 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.