मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है. आज हम इस पर बात करेंगे कि ब्रेस्ट कैंसर से टाइट ब्रा का क्या कनेक्शन है.
मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर है. हिना खान को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर है. लेकिन अक्सर ब्रेस्ट कैंसर को टाइट ब्रा से जोड़कर देखा जाता है. आज हम बताएंगे क्या इसमें कोई सच्चाई हो सकती है.
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली एक खतरनाक और गंभीर बीमारी है. इसके मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है. कई लोगों का मानना है कि टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट का साइज बढ़ने लगता है. साथ ही ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी बढ़ता है.
ब्रा पहनने या न पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने के बीच कोई खास कनेक्शन नहीं है. क्योंकि इसे लेकर रिसर्च में पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. कई रिसर्च में यह बात जरूर साबित हुई है कि अंडरवायर ब्रा लिम्फ में ब्लड सर्कुलेशन को बाधित कर सकती है. जो ब्रेस्ट कैंसर का कारण बन सकती है. ब्रा पहनकर सोना है या नहीं एक व्यक्तिगत पसंद है.
अंडरवायर ब्रा या बहुत ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट के लिम्फ में सर्कुलेशन बाधित होता है. जिसके कारण ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.
ब्लैक कलर की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? ‘हेल्थ एजुकेशन आर्गेनाइजेशन’ की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैक ब्रा का ब्रेस्ट कैंसर से कोई खास कनेक्शन नहीं है. यह सभी तरह की बातें सिर्फ अफवाह हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है.
ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी खराब खानपान, मोटापा और खराब लाइफस्टाइल के अलावा जेनेटिक कारण भी हो सकती है. रेडिएशन और ज्यादा शराब पीने के कारण ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है.
प्रेग्नेंसी के दौरान भी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो जाती है. सिर्फ बढ़ती उम्र ही ब्रेस्ट कैंसर का कारण नहीं होती बल्कि यह कम उम्र में भी हो सकता है. इसलिए महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है.