T20WC 2024: T20 World Cup 2024 में पैट कमिंस पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ किया.
T20 World Cup Hat Tricks: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा सुपर-8 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हो रहा है. जहां बांग्लादेश ने शुरुआती विकेट ज्यादा नहीं गंवाए लेकिन स्कोर काफी धीमी गति से बन रहा था. जब बांग्लादेश ने रनों की गति बढ़ानी चाही तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विकेट चटकाने शुरू कर दिए. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस टी20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया जो अब तक किसी ने नहीं किया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिखी पहली हैट्रिक
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ किया. जहां पैट कमिंस ने महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन और तौहीद हिरदॉय के विकेट लिए.
17.5 ओवर
18वां ओवर करने पैट कमिंस आए. 17.5 ओवर में महमुदुल्लाह रियाद बैटिंग एंड पर थे. तब तक उन्होंने 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए थे. कमिंस ने अपनी बॉलिंग से उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
17.6 ओवर
महमूदुल्लाह रियाद के आउट होने के बाद मेहदी हसन मैदान पर आए. लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब मेहदी हसन ने पैट कमिंस के खिलाफ अपनी पहली गेंद का सामना किया तो वह एडम जम्पा के हाथों कैच आउट हो गए, जिसके कारण मेहदी हसन डकआउट हो गए.
19.1 ओवर
पैट कमिंस 20वां ओवर फेंकने आए. यह उनके लिए हैट्रिक बॉल थी. तौहीद हृदोय बैटिंग एंड पर थे. तब तक तौहीद 40 रन बना चुके थे. पैट कमिंस ने 19.1वें ओवर में तौहीद हृदोय को गेंद फेंकी. तौहीद ने अपना कैच जोश हेजलवुड को थमा दिया. जिसकी वजह से पैट कमिंस को हैट्रिक मिल गई और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली हैट्रिक देखने को मिली.
आपको बता दें कि पैट कमिंस ने चार ओवर में 7.25 की इकॉनमी से 29 रन देकर तीन विकेट लिए.