Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

UP Politics: संघ प्रमुख मोहन भागवत से कब मुलाकात करेंगे सीएम योगी? RSS प्रमुख से अब तक नहीं मिले

UP News: संघ प्रमुख मोहन भागवत 6 दिनी गोरखपुर दौरे पर हैं. रविवार को उनके दौरे का पांचवा दिन रहा लेकिन अभी सीएम योगी ने उनसे मुलाकात नहीं की है. जिसे लेकर अब कयासों का दौर शुरू हो गया है.

Gorakhpur News: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 6 दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. रविवार को उनके दौरे का पांचवां दिन रहा. लोकसभा चुनाव के परिणाम के ठीक बाद भाजपा और संघ के बीच चल रही रार और बयानबाजी के बीच गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात को लेकर संघ प्रमुख के प्रवास के चौथे दिन दिन भर सरगर्मी तेज रही, चुनाव के बाद होने वाली यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी, लेकिन इस बीच योगी के गोरखपुर प्रवास के पहले दिन यानी शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने नहीं पहुंचे. इस औपचारिक मुलाकात के नहीं होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं लेकिन रविवार 16 जून को उनसे मुलाकात की संभावना बनी हुई है.

लोकसभा 2024 के चुनाव का परिणाम आया तो भाजपा और संघ के बीच रार और द्वंद शुरू हो गया. इस बीच होने वाली बयान बाजी के कई मायने निकाले गए. वर्ग में मोहन भागवत का उद्बोधन उसके बाद इंद्रेश कुमार के बयान ने हलचल मचा दी. 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम में भाजपा की कई सीटों पर हुए नुकसान की वजह से संघ की नाराजगी जगजाहिर हो गई.

6 दिवसीय गोरखपुर प्रवास पर हैं संघ प्रमुख
इसी बीच संघ प्रमुख मोहन भागवत गोरखपुर के मानीराम चिउटहा एसवीएम पब्लिक स्कूल में वर्ग में 6 दिवसीय प्रवास पर पहुंच गए. शनिवार को उनके प्रवास के चौथे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर पहुंच गए. संभावना जताई जा रही थी कि 12:00 से 4:00 के बीच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करने पहुंचेंगे लेकिन बाद में संभावना व्यक्त की गई कि यह मुलाकात शाम 6:00 बजे होगी.

इस बीच शाम 4:00 बजे एसवीएम पब्लिक स्कूल के बाहर साफ-सफाई के साथ ही सड़क किनारे नगर निगमकर्मी चुना डालना शुरू कर दिए. इसके बाद मोहन भागवत से योगी आदित्यनाथ की मुलाकात की संभावनाओं को बल मिलने लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही मुख्य द्वार के बाहर सरगर्मियां कम होने लगी. ना तो कोई सुरक्षा और न ही अलग से फोर्स लगाई गई. मुख्य द्वार के बाहर सन्नाटा पसर गया. कुछ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के अलावा गतिविधियां शून्य दिखने लगी.

इसके बावजूद रात 9:00 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की संभावना लोग जताते रहे. लेकिन गोरखनाथ मंदिर में भाजपा पदाधिकारियों के सम्मान में आयोजित सहभोज और बैठक में रात 9:30 बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे. ऐसे में उनकी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की संभावना पूरी तरह से क्षीण हो गई.

संघ प्रमुख के दौरे का आज पांचवा दिन
संघ प्रमुख मोहन भागवत के गोरखपुर प्रवास का रविवार 16 जून को पांचवां दिन है. ऐसे में गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी की संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात पर संशय से बरकरार है. योगी आदित्यनाथ जब सांसद रहे हैं और उसके बाद मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद भी जब भी संघ प्रमुख गोरखपुर में रहे हैं वे शिष्टाचार मुलाकात करने जरूर पहुंचे हैं. ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि योगी आदित्यनाथ रविवार को भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं. योगी आदित्यनाथ संघ प्रमुख से मिलते हैं, तो इस शिष्टाचार मुलाकात के बड़े मायने हैं. वे मुलाकात नहीं करते हैं, तब भी इसके बड़े मायने होंगे.

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि इन दोनों के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुआ है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टस में मुलाकात नहीं होने का दावा किया जा रहा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों के बाद बीजेपी और आरएसएस को लेकर कई तरह की मीडिया रिपोर्टस सामने आई है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.