Bihar Heatwave: दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव और उष्ण लहर दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार वासियों के लिए बारिश को लेकर खुशखबरी दी है.
Bihar Weather Update: पूरे बिहार में वर्षा का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. सोमवार 17 जून से पूरे बिहार में झमाझम बारिश के संकेत मिल रहे हैं. आज शनिवार को राज्य के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के 14 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों के मौसम में बदलाव होने की संभावना है और प्री मानसून के तहत उत्तर बिहार के 19 जिला एवं दक्षिण पूर्व बिहार के पांच जिले के कुछ-कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम वर्षा की संभावना बन रही है. मौसम विज्ञान पटना केंद्र के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, लेकिन अगले तीन दिनों के दौरान उत्तरी इलाके दस्तक देने के संकेत है.
हालांकि प्री मानसून के तहत उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के कुछ जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश दर्ज की जा रही है. बीते शुक्रवार को किशनगंज और अररिया के साथ-साथ पूर्णिया और कटिहार में बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा किशनगंज में 76.01 मिलीमीटर रहा जबकि किशनगंज के ठाकुरगंज में 67.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
14 जिलों में प्रचंड गर्मी
राज्य के दक्षिणी इलाके के 14 जिलों में आज शनिवार को भी गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. इसके अलावा उत्तर-पश्चिम इलाके पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज में भी तापमान में हल्की कमी लेकिन उमस भरी गर्मी बरकरार रहने की संभावना है. राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग के रोहतास, भभुआ औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और यहां उष्ण लहर, लू और अधिक हीटवेव की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में 44 डिग्री से ऊपर तापमान रहने की संभावना है. इसके साथ ही दक्षिण मध्य बिहार के गया, जहानाबाद, राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा और नवादा में आद्रा दिन के साथ तापमान में वृद्धि और कुछ-कुछ जगह पर हीटवेव और लू की चेतावनी दी गई है.
बक्सर और भोजपुर रहा गर्म
बीते शुक्रवार को दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव और उष्ण लहर दर्ज की गई और तापमान में अत्यधिक वृद्धि रही. इनमें 17 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया और 16 जिलों में हीटवेव के साथ भीषण गर्मी दर्ज की गई. इनमें 8 जिलों में सर्वाधिक हीटवेव दर्ज किया गया. जबकि 8 जिलों में थोड़ी कमी दिखी.
शुक्रवार को हीटवेव वाले जगह में पटना रहा. यहां एक डिग्री तापमान में बढ़ोतरी के साथ 42.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा और हीटवेव के साथ लू दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान बक्सर और भोजपुर में 45.9 डिग्री रहा जबकि औरंगाबाद, गया, रोहतास और राजगीर में 44 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 28 डिग्री सेल्सियस रहा.