Saturday, September 21, 2024
spot_img

Latest Posts

Punjab Monsoon: पंजाब और हरियाणा में खत्म होने वाला है मानसून का इंतजार, भीषण गर्मी के बीच राहत देने वाली खबर

Punjab Monsoon 2024: पंजाब और हरियाणा में 20 जून तक मानसून (Punjab Monsoon) आने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार इस बार देश में पिछले साल की तुलना में ज्याद बारिश होने का अनुमान है.

Punjab Monsoon Date: महाराष्ट्र के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून गुजरात में चार दिन पहले दस्तक दे चुका है. पंजाब और हरियाणा सहित अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है. आईएमडी के मुताबिक चालू माह के तीसरे सप्ताह के अंत तक पंजाब और हरियाण में मानसूनी बारिश होने की संभावना है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार इस बार देश भर में मानसून की अवधि पिछले साल की तुलना में लंबा चलने की खबर है. ऐसा होने पर औसत (एलपीए) बारिश 106 प्रतिशत से ज्यादा होने का पूर्वानुमान है. यानी इस बार जून से सितंबर 2024 तक मानसून सीजन के दौरान जमकर बारिश होगी. 

कब आएगा मानसून?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 20 जून से बारिश होने का अनुमान है. जबकि उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में हल्की औसत बारिश होने का पूर्वानुमान है. उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होगी.

बता दें कि देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की प्रगति पर 11 जून के अपने नवीनतम पूर्वानुमान में आईएमडी ने महाराष्ट्र में मानसून की उत्तरी सीमा का डेटा दिया था, जहां मानसून की शुरुआत 10 से 11 जून को हुई थी. वहां से मानसून गुजरात तक पहुंच गया है. मानसून की वजह से ही महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश हुई है. 

गरज के साथ होगी बारिश

मानसून के ताजा रुख को देखते हुए मौसम विभाग (आईएमडी) ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया, जिसमें आने वाले दिनों में आंधी, धूल भरी आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान भी शामिल है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.