Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

T20 World Cup 2024: विराट कोहली-रोहित शर्मा का लास्ट चांस! बनना है विश्व विजेता, तो अपनाने होंगे ये तरीके

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा और विराट कोहली, भारतीय टीम के 2 सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो जानिए रोहित और कोहली को क्या करना होगा.

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र में करीब डेढ़ साल का अंतर है. उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो एक तरफ रोहित ने 2007 और कोहली ने उसके एक साल बाद भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. इसके पश्चात दोनों का क्रिकेट सफर एकसाथ आगे बढ़ा है और उनकी जोड़ी अक्सर मैदान में अच्छी-अच्छी टीमों के पसीने छुड़ाती आई है. अब उनके सामने वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को विश्व विजेता बनाने की चुनौती है. यह हो सकता है कि विराट और रोहित के लिए आखिरी वर्ल्ड कप हो, इसलिए आइए इन बिन्दुओं पर चर्चा करते हैं कि रोहित और विराट, कैसे भारतीय टीम को विश्व विजेता बना सकते हैं.

विराट कोहली को स्ट्राइक रेट बेहतर करना होगा

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और पावर हिटिंग, टी20 क्रिकेट की सबसे जरूरी मांग है. जिसके पास टाइमिंग, पावर हिटिंग और लंबी पारी खेलने का बेजोड़ मिश्रण हो, वही टी20 क्रिकेट में लंबा टिक पाता है. ऐसे में विराट कोहली ने भारत के लिए 117 टी20 मैच खेलते हुए 51.75 के औसत से 4,037 रन बनाए हैं. सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट करीब 138 का है. अगर बल्लेबाजी पिच हो तो आजकल 250 रन का स्कोर भी डिफेंड करने योग्य नहीं माना जाता. ऐसे में कोहली यदि करीब 140 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करेंगे तो भारत कभी एक पारी में 250 रन का आंकड़ा नहीं छू सकेगा. वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पास खूब सारे पावर हिटर हैं. कोहली के पास लंबी पारी खेलने की क्षमता है, लेकिन वो अब अपने स्ट्राइक रेट में तेजी नहीं लाएंगे तो शायद उनका टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का सपना अधूरा ही रह जाएगा. विराट इसले भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन्हें भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी माना जाता है, इसलिए उनका तेज खेलना जरूरी होगा.

रोहित शर्मा को ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं

2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान आक्रामक खेल दिखाया था. मगर फाइनल मुकाबले में उनका यही एग्रेसिव गेम भारतीय टीम पर भारी पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच के 10वें ओवर की पहली 3 गेंद में रोहित 10 रन बटोर चुके थे. इसके बावजूद उन्होंने चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया था. रोहित ने उस मैच में 47 रन बनाए थे, लेकिन उनके बाद निरंतर विकेट गिरते चले गए. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित को अत्यधिक आक्रामक होने से बचना होगा. उन्होंने आईपीएल 2024 में भी एग्रेसिव खेल दिखाया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में बेहतर करना है तो उन्हें अपने शॉट्स पर नियंत्रण रखना होगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.