RCB Lucky Charm: विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस से लेकर कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर आरसीबी को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचाया. लेकिन टीम का लकी चार्म कोई और खिलाड़ी बना.
RCB Lucky Charm In IPL 2024: विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी फायदेमंद रहा. बेंगलुरु ने बीते शनिवार (18 मई) चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई. टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की शानदार बल्लेबाज़ी का अहम योगदान रहा. लेकिन टीम के लिए ‘लकी चार्म’ तो कोई और ही खिलाड़ी साबित हुआ.
आरसीबी ने लीग स्टेज के शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की थी. इसके बाद अगले 6 लीग मैचों में जीत हासिल कर टीम टॉप-4 में पहुंच गई. लेकिन बेंगलुरु ने 9वें मुकाबले से बड़ा बदलाव किया, जो टीम के लिए ‘लकी चार्म’ बन गया. दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए 9वें लीग मैच बेंगलुरु ने स्पिनर स्वप्निल सिंह को शामिल किया. स्वप्निल बेंगलुरु के लिए अगले 6 मैचों में किसी लकी चार्म कम साबित नहीं हुए.
हैदराबाद के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने वाले स्वप्निल ने बेंगलुरु के लिए अगले वो छह मुकाबले खेले, जिसमें टीम को लगातार जीत मिली. इस तरह स्वप्निल बेंगलुरु के लिए लकी चार्म बन गए. लगातार 6 जीत से पहले बेंगलुरु ने लगातार 6 हार का सामना किया था और उसमें से किसी भी मैच में स्वप्निल टीम का हिस्सा नहीं थे. स्वप्निल ज़्यादातर मैचों में बेंगलुरु के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले.
गेंद और बल्ले से भी किया परफॉर्म
स्वप्निल बेंगलुरु के लिए सिर्फ लकी चार्म नहीं बने, बल्कि उन्होंने गेंद और बल्ले से भी प्रदर्शन किया. बतौर स्पिनर खेलने वाले स्वप्निल ने 19 की औसत से 6 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 8.77 की इकॉनमी से रन खर्चे. इसके अलावा बल्लेबाज़ी में उन्होंने 28 रन बनाए. स्वप्निल ने कई मुकाबलों में बेंगलुरु के लिए पहला ओवर फेंका.
आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में ऐसा रहा आरसीबी का प्रदर्शन
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में 14 लीग मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 में जीत दर्ज की और 7 गंवाए. टीम ने 14 प्वाइंट्स और +0.459 के नेट रनरेट के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. बेंगलुरु ने टूर्नामेंट में पहला मुकाबला गंवाया और दूसरे में जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम को अगले 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. फिर बेंगलुरु ने ज़ोरदार वापसी करते हुए अगले 6 मैचों में लगातार जीत दर्ज की और प्लेऑफ में जगह हासिल कर ली.