Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

IPL 2024: पहले 8 मैचों में 7 हार, फिर लगातार जीते 5 मुकाबले, जानें RCB ने कैसे बदली अपनी किस्मत?

RCB: लगातार 7 हार के बाद RCB ने अब लगातार 5 मैच जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. शुरूआती मैचों में हार के बाद बेंगलुरु के खिलाड़ियों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं.

Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 5वीं जीत हासिल की है. ये जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ थी. इस मैच में बेंगलुरु ने ना सिर्फ जीत हासिल की बल्कि अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी बरकरार रखा है. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले पांच मैचों से चैंपियन की तरह खेल रही है. जबकि शुरुआती मुकाबलों में बेंगलुरु लगातार मैच हार रही थी.

ऐसे बदली बेंगलुरु की किस्मत

वैसे तो शुरू से ही विराट कोहली लगातार रन बना रहे थे, लेकिन अब टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का अप्रोच बदला नजर आया. गेंदबाज स्कोर डिफेंड नहीं कर पा रहे थे, लकिन अब गेंदबाजों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. गेंदबाजी के बदौलत बेंगलुरु बड़े अंतर से मैच जीत रही है.

विराट कोहली का फॉर्म में रहना

आईपीएल 2024 में शुरू से ही विराट कोहली के बल्ले से रन निकल रहे हैं. ऑरेंज कैप की रेस में कोहली टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 13 मैचों में 155.16 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं. इसमें 5 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है.

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में सुधार

इन पांच जीते गए मैचों में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की है. पिछले कुछ मैचों में रजत पाटीदार, विल जैक्स और कैमरून ग्रीन के बल्ले से रन निकल रहे हैं. विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे. फाफ डु प्लेसिस भी अपने बल्ले से रन बना रहे हैं.

गेंदबाजी में दिखा जबरदस्त बदलाव

पिछले पांच मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. इन पांच मैचों में दो बार ऐसा हुआ है जब बेंगलुरु के गेंदबाजों ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को ऑलआउट किया है. ऐसा दो बार हुआ है जब बेंगलुरु के गेंदबाजों ने विरोधी टीम की पारी में 7 से ज्यादा विकेट गिराए हैं.

पिछले पांच मैच बड़े अंतर से जीते

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार पांचों मैच बड़े अंतर से जीते हैं. बेंगलुरु ने हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों से जीत दर्ज की. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की. आईपीएल के 52वें मैच में गुजरात टाइटंस ने 38 गेंद रहते 4 विकेट से जीत हासिल की. पंजाब के खिलाफ बेंगलुरु ने 60 रनों से जीत दर्ज की थी और अब दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु ने 47 रनों से जीत हासिल की है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.