जिला प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये विभिन्न मोबाइल एप की क्यू.आर. इन मोबाइल एप का लाभ उठाकर मतदाता आसानी से अपना वोट डाल सकें, इसके लिए कोड का पोस्टर छपवाया गया है। यह क्यू.आर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को कोड के बारे में अधिक जागरूक किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह -उपायुक्त श्रीमती परनीत शेरगिल ने बताया कि क्यू.आर. स्वीप टीमों द्वारा नागरिक अस्पतालों, रेस्तरां, बस स्टैंड जैसे विभिन्न स्थानों पर इसे लगाकर लोगों को कोड के बारे में जागरूक किया गया ताकि इन मोबाइल ऐप का उपयोग करके मतदाता प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके और वे समय पर अपना वोट डाल सकें। उन्होंने कहा कि ये क्यू.आर कोड की मदद से मतदाता अपनी जरूरत के मुताबिक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकेंगे. इन मोबाइल ऐप्स में मतदाता हेल्पलाइन , दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए सक्षम ऐप आदि शामिल हैं । इसमें विजिल , नो योर कैंडिडेट , मतदाता सेवा पोर्टल और मतदाता जागरूकता ऐप शामिल हैं ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे बताया कि स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं उनकी स्वीप टीम एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी-सह-पीडब्ल्यूडी नोडल पदाधिकारी द्वारा सभी वर्ग के मतदाताओं यथा युवा , दिव्यांग , वरिष्ठ नागरिक , महिला आदि मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क किया जायेगा. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो सके, इसके लिए घर-घर जाकर स्वीप गतिविधियों के माध्यम से विशेष जागरूकता दी जा रही है। इसके अलावा, चुनावी साक्षरता क्लब के तहत, विभिन्न स्कूलों के छात्र विभिन्न स्वीप गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक , मेंहदी प्रतियोगिता , पोस्टर मेकिंग , रंग प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूकता बढ़ा रहे हैं।