Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

IPL 2024: ‘गुंडागर्दी’ पर उतरी मुंबई इंडियंस? पंजाब के खिलाफ DRS पर हुआ बवाल

MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस मानिए आईपीएल 2024 में ‘गंडागर्दी’ पर उतर आई हो. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई ने DRS पर गुंडागर्दी दिखाई.

MI vs PBKS DRS Controversy: आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उन्हीं के घरेलू मैदान पर 9 रनों से शिकस्त दी थी. लेकिन इस मैच में एक ऐसी घटना पेश आई, जिसे देख आप भी यह कहने पर मजबूर हो सकते हैं कि मुंबई की टीम टूर्नामेंट में ‘गंडागर्दी’ कर रही है. एक डीआरएस (DRS) को लेकर विरोधी टीम पंजाब किंग्स के कप्तान की बात तक नहीं सुनी गई. अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला. 

पहली पारी यानी मुंबई की बैटिंग के दौरान 15वें ओवर की आखिरी गेंद को तब वाइड दिया गया, जब टीम को डगआउट से रिव्यू लेने का इशारा मिला. पूरी घटना की वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप सिंह बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश करते हैं और वह सफल भी रहते हैं. इस गेंद के साथ ओवर खत्म होने ही वाला होता है कि मुंबई के डगआउट में बैठे टिम डेविड जल्दी से रिव्यू लेने का इशारा करते हैं. 

डेविड का इशारा इस तरह का होता है कि जैसे वो कैमरे से बच जाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. डेविड दो बार जल्दी-जल्दी रिव्यू लेना का इशारा करते हैं. डेविड के इशारे को देख पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन अंपायर से कुछ कहते भी हैं लेकिन उनका बात नहीं सुनी जाती है. इसके बाद मुंबई की तरफ से वाइड बॉल के लिए रिव्यू लिया जाता है और फिर फील्ड अंपायर अपना फैसला बदलकर

मैच जीती मुंबई इंडियंस 

बता दें कि मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 53 गेंदों में 78 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.