आरोपी फ्लैट में सट्टा लगा रहे थे। 12 मोबाइल, दो लैपटॉप, एक एलईडी, 5500 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। चार आरोपी राजस्थान के गंगानगर, दो सोनीपत व एक पंजाब के जालंधर का रहने वाला है।
हरियाणा के सोनीपत में सीआईए की टीम ने कुमासपुर के पास स्थित टीडीआई एस्पानिया में छापा डालकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हैदराबाद व बंगलूरू टीमों के मुकाबले पर सट्टा लगा रहे थे। सीआईए की टीम ने आरोपियों से 12 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एलईडी, 5500 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम में केस दर्ज किया है।
सीआईए-1 के एएसआई सिकंदर ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया कि वह टीम में शामिल एएसआई अनिल कुमार, हवलदार अनिल, राजेश, विकास, उमेश व सुधीर के साथ कुमासपुर के पास मौजूद थे। तभी जानकारी मिली कि टीडीआई एस्पानिया के फ्लैट में राजन व प्रवेश उर्फ रॉकी नाम के दो युवक साथियों के साथ सट्टा लगवाते हैं।
वह आईपीएल में हैदराबाद व बंगलूरू की टीम के बीच क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे हैं। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो छठे फ्लोर के फ्लैट नंबर-6 में सट्टा लगाया जा रहा था। आरोपी कमरे के अंदर से सटोरियों से रेट फिक्स करने के लिए कॉल कर रहे थे। पुलिस ने फ्लैट में छापा डाला तो सात युवक मिले।
वह मोबाइल पर मैच के बारे में बात कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। उनकी पहचान गांव बारोटा निवासी राजन, न्यू ब्रह्म कॉलोनी निवासी प्रवेश कुमार उर्फ रॉकी, राजस्थान के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ स्थित न्यू ओल्ड कॉलोनी निवासी विपिन अरोड़ा, श्रीगंगानगर के जवाहर नगर स्थित एसएसबी रोड निवासी विरेंद्र, मूलरूप से सूरतगढ़ की आदर्श कॉलोनी फिलहाल सुदामा नगर निवासी वरुण, आदर्श कॉलोनी निवासी लोकेश और पंजाब के जिला जालंधर के थाना नकोदर स्थित गांव शकर निवासी देवेंद्र कुमार उर्फ गौरा के रूप में हुई।
पुलिस ने मौके से 12 मोबाइल, दो लैपटॉप, एलईडी, सेट टाप बॉक्स, 5500 रुपये, चार्जर, दो कैलकुलेटर, टीवी रिमोट समेत अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि सीआईए की टीम सट्टा लगाने में शामिल अन्य लोगों का पता लगाकर उन्हें भी गिरफ्तार करेगी। सट्टा लगाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान को जारी रखा जाएगा।