Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

भई वाह! स्विच ऑफ या बैटरी खत्म होने के बाद भी मिलेगा खोया हुआ फोन

Google Find My Device: गूगल ने फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क का एक नया वर्ज़न रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिसका इंतजार यूज़र्स को पिछले कई महीनों से था.

Google: गूगल ने आखिरकार अपग्रेडेड फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क को पेश कर दिया है. गूगल ने इसका ऐलान पिछले साल मई 2023 में ही किया था, लेकिन अब आखिरकार गूगल ने अपने इस खास फीचर को एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया है.

इस खास फीचर के नाम से आप समझ ही गए होंगे कि इसकी मदद से यूज़र्स अपने खोए हुए डिवाइस को ढूंढ पाएंगे. आइए हम आपको गूगल फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क के बारे में बताते हैं.

गूगल फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क
यह नेटवर्क यूजर्स को खोए हुए आइटम्स को ढूंढने के लिए या उसकी लोकेशन पता करने के लिए दुनियाभर में एक अरब से भी ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइसों की पॉवर का इस्तेमाल करता है. गूगल का यह फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क ठीक उसी तरह से काम करता है, जैसे कि एप्पल का फाइंड माय नेटवर्क करता है.

यह ऑफ़लाइन ट्रैकिंग सपोर्ट के साथ अरबों एंड्रॉइड डिवाइसों के लिए एक क्राउडसोर्स्ड नेटवर्क का काम करता है. इसका मतलब यह है कि भले ही आपका खोया हुआ एंड्रॉइड स्मार्टफोन या टैबलेट ऑफ़लाइन हो, आप फिर भी उसके लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं और उस पर रिंग कर सकते हैं.

बैटरी खत्म होने पर भी मिल जाएगा फोन
गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन यानी Pixel 8 और Pixel 8 Pro के यूजर्स को एक एक्सक्लूसिव फीचर दिया है. वे डिवाइस बंद होने या बैटरी खत्म होने पर भी फाइंड माई डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं. गूगल ने बताया है कि ऐसा एक खास पिक्सल हार्डवेयर की वजह से संभव है, हालांकि गूगल ने इसके बारे में डिटेल में जानकारी नहीं दी कि पिक्सल डिवाइस बैटरी खत्म होने पर भी कैसे मिल सकता है.

यूज़र्स को अगर गूगल के फाइड माय डिवाइस नेटवर्क का अपग्रेड वर्ज़न यूज़ करना है तो उनके पास कम से कम Android 9 Pie ओएस वाला स्मार्टफोन होना जरूरी होगा. गूगल ने बताया कि नया फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क लोकेशन डेटा और पूरे डिवाइस की लोकेशन रिपोर्टिंग का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है.

कुल मिलाकर, गूगल के इस नए फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क को सरल भाषा में समझे तो यूज़र्स अब खो चुके फोन या टैबलेट के ऑफलाइन या बंद होने के बाद उसे ट्रैक कर सकते हैं और उसमें रिंग भी बजा सकता है. वहीं, पिक्सल स्मार्टफोन यूज़र्स तो बैटरी खत्म होने के बाद भी फोन को ट्रैक कर सकते हैं. आपको बता दें कि अभी तक गूगल का फाइंड डिवाइस फीचर सिर्फ खोए हुए डिवाइस की संभावित लोकेशन बताता है, और उसके लिए खोए हुए फोन का ऑनलाइन होना जरूरी होता है.

बहरहाल, अब गूगल ने अपने फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क को पहले से काफी बेहतर कर लिया है. हालांकि गूगल ने इसका अपग्रेडेड वर्ज़न फिलहाल सिर्फ अमेरिका और कनाडा के एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही पेश किया है. अब देखना होगा कि गूगल अपने इस फीचर को भारत और दुनिया के बाकी देशों में कब लॉन्च करता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.