Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

Jharkhand में भी हैं कुछ ऐसी जगहें जो उत्तराखंड और हिमाचल को देती हैं टक्कर, आप भी बना लें घूमने का प्लान

झारखंड भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है. आप अगली छुट्टियों में झारखंड के इन स्थानों में घूमने का प्लान बना सकते हैं. झारखंड में कई ऐसी जगहें हैं जहां जाकर आप सुकून के पल बिता सकते हैं.

हम सभी जम्मू कश्मीर जीवन में एक ना एक बार जाना चाहते हैं. जम्मू और कश्मीर की घाटियों में जिस प्रकार की खूबसूरती है वो आपको झारखंड में देखने मिलेगी. यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां पहुंचने पर आपको लगता है कि आप उत्तराखंड और हिमाचल के घाटियों में हैं. झारखंड भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है. आप अगली छुट्टियों में झारखंड के इन स्थानों में घूमने का प्लान बना सकते हैं.

रांची 

रांची न केवल झारखंड की राजधानी है, बल्कि यहाँ तीसरा सबसे महत्वपूर्ण शहर भी है. उदैपुर ही नहीं, रांची को भी ‘झीलों का शहर’ कहा जाता है. यहां बड़ी इमारतों के साथ-साथ यह शहर हरियाली से भरा हुआ है. यहाँ घूमने के लिए जगहों की कमी नहीं है. यहाँ प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में गोंडा हिल, रॉक गार्डन, बिरसा जैविक पार्क, टैगोर हिल, मैक कलुस्किगंज और आदिवासी संग्रहालय शामिल हैं. इसके साथ ही यहां झरने भी हैं. जहां आप आराम से बैठकर गुणवत्ता का समय बिता सकते हैं. पांच गड़िया यहां सबसे खूबसूरत झरना है. जब यह झरना पांच धाराओं को मिलाकर गिरता है, तो यह एक शानदार चित्रकला की तरह दिखता है.

हजारीबाग 

झारखंड में घूमने के लिए स्थानों में हजारीबाग भी है. हजारीबाग का मतलब है हजार बगीचों वाला. यहां आकर आप हजारीबाग झील, कैनरी हिल, वन्यजीव अभयारण्य, सूर्यकुंड, इचक जैसी कई जगहों को देख सकते हैं. हजारीबाग में हरियाली से भरी पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं, जो हमें उत्तराखंड और हिमाचल की याद दिलाती हैं. यहां कई पहाड़ियों के साथ एक झील भी है और इसके आसपास पिकनिक स्थल बनाए गए हैं. पर्यटक भी सुंदर दृश्यों के साथ पिकनिक कर सकते हैं.

नेतरहाट 

नेतरहाट झारखंड में सबसे खूबसूरत जगह है, जिसे प्राकृतिक सौंदर्य से प्रेम करने वाले बहुत पसंद करते हैं. नेतरहाट में घूमने की जगहों की कमी नहीं है. यहां आकर आप झरने भी देख सकते हैं. झरनों से सूर्यास्त और सूर्योदय का उत्कृष्ट दृश्य भी देख सकते हैं. नेतरहाट में घाघरी झरना, कोयल नदी भी जरूर देखें. नेतरहाट पहुंचने का रास्ता भी बेहद खूबसूरत है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.