Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

कांग्रेस के दिग्गज नेता शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल बीजेपी में शामिल, देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में थामा दामन

Archana Patil Chakurkar Join BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकूरकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

Archana Patil Chakurkar Join BJP: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर ने शनिवार (30 मार्च) को बीजेपी का दामन थाम लिया है. मुंबई में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में अर्चना पाटिल चाकुरकर बीजेपी में शामिल हो गईं. इससे पहले शुक्रवार को अर्चना पाटिल चाकूरकर ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर के देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद से ही उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थी. 

अर्चना पाटिल चाकुरकर बीजेपी में शामिल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल की बहू अर्चना पाटिल चाकुरकर ने मुंबई में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई और नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. जानकारी के मुताबिक अर्चना के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी पहले से ही लगाई जा रही थी. राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चा है कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण ने उनकी पार्टी में एंट्री को लेकर मध्यस्थता की थी, जिसके बाद अर्चना पाटिल चाकुरकर शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गईं.

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बसवराज पाटिल मुरुमकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था. बसवराज पाटिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल के बेटे हैं. बताया जाता है कि बसवराज पाटिल मुरुमकर की लिंगायत समुदाय के नेता के तौर पर पहचान है और उनकी इस समुदाय में अच्छी पकड़ है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.