Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Lok Sabha Elections: महाविकास अघाड़ी में इन सीटों पर फंसा है पेंच? संजय राउत बोले-  ‘कार्यकर्ताओं का दबाब…’

Lok Sabha Elections 2024: महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ 4 पार्टियों का दबदबा है.MVA में अब किन सीटों पर पेंच फंसा है इसपर भी संजय राउत ने जानकारी दी है.

MVA Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में सिर्फ चार ही पार्टी का दबदबा है. कार्यकर्ताओं का दबाब नेताओं के ऊपर होता है. जैसे की ये सीट अपने पास रहनी चाहिए. यहां से हम लड़ेंगे. एक उदाहरण के लिए लिए जैसे की भिवंडी वाली सीट है. इस सीट पर शरद गुट एनसीपी चाहती है कि वो इस सीट से चुनाव लड़े. ये सच है. कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि भिवंडी सीट से हम चुनाव चुनाव लड़े. इसपर उद्धव गुट की शिवसेना और कांग्रेस के बीच भी बात चल रही है.

संजय राउत ने शरद पवार से की बात
आज सुबह ही मेरी शरद पवार से चर्चा हुई है. अभी हमलोग सब बैठेंगे और जो छोटी मोटी बातें हैं उसपर हम निर्णय लेंगे. सांगली वाली एक सीट है. अब कांग्रेस को लगता है कि ये सीट उनकी परंपरागत सीट है. हमको लगता है कि इस सीट से अगर शिवसेना (UBT) लड़ेगी तो इस बार हम जीत जायेंगे, क्योंकि दस साल से वहां बीजेपी जीत रही है. कोल्हापुर की सीट है वो सिटिंग सीट है हमारी. वहां सबने मिलकर ये तय किया कि अगर छत्रपति साहू महाराज वहां से कांग्रेस से लड़ना चाहते या शरद गुट से लड़ना चाहते हैं या वो शिवसेना (UBT) से लड़ना चाहते हैं तो वो सीट हम उन्हें देंगे.

वंचित बहुजन आघाड़ी पर बोले संजय राउत 
आपको पता होगा कि हमने चार सीटों का प्रस्ताव वंचित वहुजन अघाड़ी को दिया है, और मुझे लगता है कि चार सीट हम जीत सकते हैं जो वंचित को हमने दी है. महाराष्ट्र का हर घटक जो शोषित है वंचित है वह इस संघर्ष में हमारे साथ रहेगा. संविधान बचाने वाली लड़ाई है. यह तानाशाही के खिलाफ लड़ाई है. यह सब लोग अगर हमारे साथ रहेंगे तो हमें ज्यादा ताकत मिलेगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.