CSK vs RCB: पहले मुकाबले में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम होगी. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी.
IPL Matches Live Streaming And Broadcast: आईपीएल 2024 सीजन का आगाज़ शुक्रवार से हो रहा है. पहले मुकाबले में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम होगी. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लेकिन इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट कब, कहां और कैसे देख पाएंगे? आज हम आपको बताएंगे आईपीएल 2024 सीजन से जुड़ी तमाम डिटेल्स.
कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट…
आईपीएल 2024 सीजन के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकेंगे. जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा, यानि पैसे नहीं देने होंगे. वहीं, इस सीजन मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे मुकाबले शुरू होंगे. इसके अलावा 7.30 बजे से मुकाबले खेले जाएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती
आईपीएल 2024 सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 22 मार्च को बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. इस टीम पिछले सीजन गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराकर खिताब अपने नाम किया था. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल जीत चुकी है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली ट्रॉफी का इंतजार है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली ट्रॉफी का इंतजार
हालांकि, अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन चैंपियन बनने में नाकाम रही है. यह टीम आईपीएल 2009 सीजन के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन फाइनल में हैदराबाद ने हराया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2011 और 2016 सीजन में फाइनल तक पहुंची.