WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में आरसीबी स्मृति मंधाना की कप्तानी में फाइनल में पहुंच गई है. क्या आरसीबी फ्रैंचाइज़ी पहली बार ट्रॉफी उठाने जा रही है.
WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई थी और केवल 2 साल के अंदर ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिलाओं की टीम इतिहास रचने के करीब आ गई है. आईपीएल में आरसीबी को एक बदकिस्मत टीम की संज्ञा दी जाती है क्योंकि हर साल बहुत बड़े क्रिकेट स्टार्स से सुसज्जित टीम होने के बावजूद विराट कोहली की टीम ट्रॉफी उठाने में नाकाम रही है. मगर महिला प्रीमियर लीग 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी फाइनल में प्रवेश कर गई है. 17 मार्च को WPL 2024 का फाइनल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.
RCB से हटेगा बदकिस्मती का दाग
IPL में आज तक राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन और विराट कोहली समेत 7 वर्ल्ड-क्लास प्लेयर्स RCB की कप्तानी कर चुके हैं और टीम के मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं. दुर्भाग्यवश आईपीएल के 16 सीजन में कोई भी कप्तान टीम को चैंपियन नहीं बना पाया है. अब ऐसा लगता है जैसे स्मृति मंधाना और उनकी टीम आरसीबी पर लगे बदकिस्मती के दाग को आखिरकार हटाने जा रही हैं.
हालांकि महिला प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी अच्छा नहीं कर पाई थी, जहां टीम 8 मैचों में केवल 2 जीत दर्ज कर पाई थी. वहीं इस बार आरसीबी ने लीग स्टेज में 8 में से 4 मैच जीते और 8 अंक बटोरते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. उसके बाद एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया है, जहां दिल्ली कैपिटल्स पहले से उनका इंतज़ार कर रही है.
WPL 2024 में RCB के टॉप परफॉर्मर्स
महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी एलिस पेरी हैं, जिन्होंने अभी तक 8 मैचों में 312 रन बनाए हैं. पेरी अभी तक WPL 2024 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं. दूसरी ओर कप्तान स्मृति मंधाना भी अभी तक 269 रन बना चुकी हैं. वहीं आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट आशा शोभना ने चटकाए हैं, जो अभी तक 9 मैचों में 10 विकेट ले चुकी हैं. अगर आरसीबी को पहली बार WPL में चैंपियन बनना है तो फाइनल में भी सभी खिलाड़ियों को एकजुट होकर खेलना होगा.