Pakistan: सैन्य ताकत के मामले भारत और पाकिस्तान का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के पास भी कुछ ऐसे हथियार हैं, जिनकी जद में भारत के कई शहर आते हैं. पाकिस्तान के इन हथियारों से भारत को खतरा है.
पाकिस्तान की मिसाइल के साथ पाकिस्तान के सैनिक.
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास गजनी, गौरी और बाबर जैसी कई मिसाइलें हैं, जो काफी ताकतवर हैं. लेकिन रक्षा विशेषज्ञ पाकिस्तान के शाहीन-3 मिसाइल को सबसे खतरनाक मानते हैं, क्योंकि इसके निशाने पर भारत के कई शहर हैं.
पाकिस्तान ने शाहीन-3 मिसाइल का नवंबर 2015 में परीक्षण किया था. पाकिस्तान इसके पहले शाहीन-1 और शाहीन-2 का भी परीक्षण कर चुका है. इन दोनों मिसाइलों की रेंज क्रमशः 900 और 1500 किलोमीटर तक है. यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है.
बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 की अगर रेंज की बात करें तो यह 2750 किलोमीटर तक परमाणु हथियारों को ले जा सकती है. ऐसे में इसकी जद में दिल्ली और मुंबई समेत दक्षिण भारत के भी कई शहर आते हैं. लेकिन इस मिसाइल को रोकने के लिए भारत के पास डिफेंस सिस्टम भी मौजूद है.
पाकिस्तान ने शाहीन-1 और शाहीन-2 का सफल परीक्षण साल 2014 में किया था. शाहीन-1 की मारक
क्षमता 900 किलोमीटर है. वहीं शाहीन-2 अपने साथ 1500 किलोमीटर तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
भारत के रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की शाहीन-3 मिसाइल वाकई काफी ताकतवर है, लेकिन भारत मिसाइल के मामले में पाकिस्तान से काफी आगे है. भारत के पास पाकिस्तानी समेत चीन की मिसाइलों को भी डिफेंस करने की क्षमता है.
भारत के पास पृत्वी, के-4, के-15, अग्नि-3, अग्नि-4, अग्नि-5, गरुण और ब्रह्मोस जैसी अत्याधुनिक मिसाइलें हैं, जो पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं. पाकिस्तान यदि भारत पर हमला करने की सोचेगा तो चंद मिनटों में भारत पाकिस्तान को तबाह कर सकता है.
भारत के पास आज रूस का डिफेंस सिस्टम एस-400 मौजूद है, जो दुश्मन देश की मिसाइलों को उसी के देश में नष्ट करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा भारत के पास आज राफेल जैसे लड़ाकू विमान भी हैं, जो अपने युद्ध कौशल से दुनिया को परिचित करा चुके हैं.