Delhi Metro: 8400 करोड़ रुपये की लागत बनने वाले दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का ऐलान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया है. इसके तहत दो नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे.
Delhi Metro Phase-IV: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का ऐलान किया. केंद्र की कैबिनेट बैठक में दिल्ली मेट्रो के इस विस्तार पर मुहर लगी. अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ”आज दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी. इसमें आठ स्टेशन होंगे. दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक यह करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी. यह मार्च 2029 तक पूरी हो जाएगी.”
कैबिनेट ने 8,399 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत पर दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजनाओं के दो कॉरिडोर- लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ को मंजूरी दी.