आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीटों का मुद्दा अबतक फाइनल नहीं हुआ है. महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक में दोनों ही गठबंधन की सहयोगी दलों के बीच सीटों बंटवारे पर मंथन चल रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी की मीटिंग में सीट बंटवारे का फॉर्मूला पेश किया गया है.
‘अबकी बार, 400 पार’ के नारे के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी एनडीए के लिए बिहार से महाराष्ट्र तक सीटों का बंटवारा फंसा हुआ है. महाराष्ट्र के नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा की है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीटों का फॉर्मूला करीब-करीब तय हो गया है. वहीं अमित शाह के दौरे के बाद अब बिहार में भी जल्द सीट बंटवारे के ऐलान की उम्मीद है.
माहौल चुनावी है. लोकसभा का रण तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि कुछ राज्यों में सीटों बंटवारे का फॉर्मूला अब तक फाइनल नहीं हो सका है. बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक सीट बंटवारे की गुत्थी उलझी हुई है.