Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

पंडित नेहरू भी इस बच्चे के हो गए थे कायल, ‘शोले’ में निभाया था डबल रोल, बॉलीवुड से लेकर मराठी सिनेमा में कमाया खूब नाम, पहचाना क्या?

Sachin Pilgaonkar: सचिन पिलगांवकर ने चार साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. शोल में डबल रोल निभाने वाले इस एक्टर की मासूमियत पर पंडित जवाहर लाल नेहरू भी फिदा हो गए थे.

Pehchan Kaun: बॉलीवुड में कईं ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में बड़े सितारों के साथ नजर आ रहा ये बच्चा भी आज काफी बड़ा सुपरस्टार बन चुका है. इस सितारे ने चार साल की कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. यहां तक कि इस बच्चे ने अपनी मासूमियत से चाचा नेहरू का दिल भी जीत लिया था. फोटो में दिख रहे इस बच्चे को इंडस्ट्री में काम करते हुए साठ साल से ज्यादा हो चुके हैं. क्या आप पहचान सकते हैं कि ये सितारा कौन है?

चाचा नेहरू को भी  बना लिया था अपना कायल
तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा कोई और नहीं सचिन पिलगांवकर है. सचिन ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड ही नहीं मराठी सिनेमा में भी अपनी खास पहचान बना ली है. इस स्टार ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ‘हा मजा मार्ग एकला’ नाम की फिल्म से एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें देश के राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के हाथों नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू भी नन्हे सचिन के टैलेंट के कायल हो गए थे. चाचा नेहरू ने सचिन को बुलाकर अपनी गोद में बैठाया और अपनी अचकन में लगे गुलाब के फूल को उन्हें दिया था.

सचिन को अफसर बनाना चाहती थीं मां
बताया जाता है कि सचिन की मां चाहती थीं कि उनका बेटा एक अफसर बने. पिता भी चाहते थे कि सचिन अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. हालांकि पंडित जवाहर लाल नेहरू से मिले सम्मान के बाज सचिन को पैरेंट्स से भी एक्टिंग करने की इजाजत मिल गई थी. परिवारवालों की मंजूरी मिली तो सचिन ने भी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. सचिन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया.  उन्होंने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की लीड रोल वाली आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ में डबल रोल प्ले किया था.

य़े फिल्में करियर में साबित हुई मील का पत्थर
सचिन ने अपने करियर में कईं शानदार फिल्में की. फिल्म गीत गाता चल से उन्हें पहचान मिली तो वहीं नदिया के पार और अखियों के झरोखों से ने उन्हें इंडस्ट्री में एक स्टार बना जिया. सचिन मल्टी टैलेंटेड हैं. उन्होंने दमदार एक्टिंग तो की ही वहीं उन्होंने डायरेक्शन से लेकर प्रोडक्शन, राइटिंग, सिंगिंग तक में हाथ आजमाया. बता दें कि सचिन की पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर और बेटी श्रिया भी काफी फेमस एक्ट्रेस हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.