बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में तेलंगाना की 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में चर्चित हैदराबाद सीट के उम्मीदवार का भी नाम है. हैदराबाद से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं. बीजेपी ने ओवैसी के खिलाफ माधवी लता (Dr. Maadhavi Latha) को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने तेलंगाना की 9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. करीमनगर से बंदी संजय कुमार, निजामाबाद से अरविंद धर्मपुरी, जहीराबाद से बीबी पाटिल, मल्काजगिरी से ईटेला राजेंदर, सिकंदराबाद से जी किशन रेड्डी, हैदराबाद से डॉ माधवी लता, चेलवेल्ला से कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, नगरकुर्नूल से श्रीपी भरत, भोंगीर से बोरा नरसैयाह गौड़ को उम्मीदवार बनाया गया है.
कौन हैं माधवी लता?
हैदराबाद ओवैसी परिवार का गढ़ रहा है. ऐसे में बीजेपी ने यहां से नए चेहरे पर दांव खेला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. माधवी लता विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं. माधवी लता का मुकाबला असदुद्दीन ओवैसी के सामने मोर्चा संभालेंगी.
हैदराबाद सीट ओवैसी परिवार के लिए काफी अहम मानी जाती है. यहां 1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा है. 1984 में असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी इस सीट से पहली बार सांसद चुने गए थे. इसके बाद से 2004 तक इस सीट से सांसद रहे. 2004 से यह सीट उनके बेटे असदुद्दीन ओवैसी के पास है.