Uttarakhand News: हल्द्वानी हिंसा की घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए हैं और 15 दिनों में जांच की रिपोर्ट मांगी गई है.
Haldwani Violence: उत्तराखंड के हिंसाग्रस्त हल्द्वानी शहर के बाहरी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन बनभूलपुरा क्षेत्र में यह लागू रहेगा. हिंसा की घटनाओं की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच 15 दिन के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया गया है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हिंसा पर आरोपियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे.
हल्द्वानी हिंसा घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “जिसने भी कानून तोड़ने का काम किया है कानून उसके साथ सख्ती से काम करेगा. हम दंगाइयों को नहीं बख्शेंगे.” उन्होंने कहा, ‘देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी.’
इससे पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मी और पत्रकारों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना था.
सुनियोजित तरीके से दंगा हुआ- सीएम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “देवभूमि का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. हल्द्वानी में सुनियोजित तरीके से दंगा हुआ है. इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला किया गया है. पत्रकारों तक को जलाने की कोशिश की गई है. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को थाने के अंदर जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. उपद्रवियों, दंगाइयों पर कानून अपना काम करेगा.”
गौरतलब है कि नैनीताल जनपद के अंतगर्त पड़ने वाले हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा में 8 जनवरी को जमकर उपद्रव मचा. इसमें कई गाड़ियों को उपद्रवियों ने फूंक दिया. पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए गए. पुलिस के कई जवान इस घटना में घायल हो गए. इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही इस हिंसक घटना में 300 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं.