Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

समीर वानखेड़े पर अब ED ने दर्ज किया केस, शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में फंसाने की CBI दर्ज कर चुकी है FIR

Sameer Wankhede: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने के बाद समीर वानखेड़े सुर्खियों में आए थे. इसके बाद वह खुद ही रिश्वत लेने के मामले में फंस गए.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार (10 फरवरी) को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज किया है. समीर वानखेड़े के खिलाफ ‘प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट’ (पीएमएलए एक्ट) के तहत केस दर्ज किया गया है. ईडी ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद कुछ लोगों को समन भी किया है, जिनसे जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने वाली है.

प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी कर चुका है. अभी जिन लोगों को समन भेजा गया है, उनमें से कुछ एनसीबी से जुड़े हुए लोग भी हैं. इसके अलावा कुछ निजी लोग भी शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की जाएगी. जांच एजेंसी ने इन सभी लोगों को पूछताछ में शामिल होने के लिए मुंबई स्थित ईडी दफ्तर बुलाया है. समीर वानखेड़े बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने के बाद सुर्खियों में आए थे.

दरअसल, सीबीआई ने मई 2023 में समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. इन सभी लोगों पर आरोप था कि इन्होंने रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये लिए थे. एफआईआर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने 29 जगहों पर छापेमारी की थी. 

वहीं, समीर वानखेड़े ने सीबीआई की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने और किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था. वहीं, इसी एफआईआर को आधार बनाते हुए ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने सीबीआई एफआईआर के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की थी. ठीक इसी तरह से ईडी के केस के खिलाफ भी उन्होंने ऐसी ही मांग की है. ऐसा कहा गया है कि वानखेड़े ने ईडी मामले में राहत की मांग करते हुए हाईकोर्ट के समक्ष अपनी याचिका में वानखेड़े ने कहा, ‘2023 में दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर और ईसीआईआर पर ईडी की इस अचानक कार्रवाई से प्रतिशोध और द्वेष की बू आ रही है.’

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.