अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला का विग्रह स्थापित हो चुका है. हर किसी के मन में इस मूर्ति को लेकर कई सवाल उठे हैं. आइए, जानते हैं विग्रह से जुड़े पांच अहम सवालों के जवाबः
रामलला इस मूर्ति में कितने वर्ष के हैं? भगवान की उम्र इस विग्रह में 5 बरस की दर्शाई गई है.
यह विग्रह कितना ऊंचा है? मर्यादा पुरुषोत्तम के बाल स्वरूप वाली यह मूर्ति 51 इंच की है.
प्रतिमा किस रंग की है? यह विग्रह श्याम वर्ण का है. भगवान विष्णु और कृष्ण की कई प्रतिमाएं भी इस कलर भी नजर आती हैं.
कितनी भारी है प्रभु की यह मूर्ति? भगवान राम के इस विग्रह का वजन 200 किलो के आसपास है.
किसने बनाया है यह विग्रह? कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज ने इसे बनाया है.