Wednesday, February 5, 2025
spot_img

Latest Posts

Koffee With Karan 8: सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की डेटिंग को Sara Ali Khan ने किया कंफर्म, लेटेस्ट प्रोमो से हलचल

Koffee With Karan 8: कॉफी विद करण 8 का अगला एपिसोड जल्द ही आने वाला है. इस एपिसोड की गेस्ट सारा अली खान और अनन्या पांडे होंगी, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है.

Koffee With Karan 8 Promo: करण जौहर का पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’  शुरू हो चुका है. अब तक शो के दो एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं. वहीं, फैंस अब इसके तीसरे एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं, जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है. करण के शो की अगली गेस्ट बॉलीवुड की दो हसीनाएं यानी सारा अली खान और अनन्या पांडे होने वाली है. दोनों शो में कई बड़े राज खोलती नजर आएंगी. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें सारा ने शुभमन गिल का एक राज खोल दिया है. 


किसे डेट कर रहे शुभमन गिल ? सारा अली खान ने किया कंफर्म 

दरअसल, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का लेटेस्ट प्रोमो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे सारा अली खान और अनन्या पांडे संग बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में करण सारा से पूछते नजर आ रहे हैं कि, आपकी और शुभमन गिल की डेटिंग की काफी अफवाहें उड़ी थी, जिसके जावब में एक्ट्रेस कहती हैं कि- आप गलत सारा को लेकर आए हैं करण…जिसके बाद एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए कहती हैं कि- ‘सारी दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ी है’. 

 सारा ने अनन्या और आदित्य राय कपूर के रिलेशनशिप को लेकर भी दिया ईशारा 
बता दें कि, सारा अली खान ने इस एपिसोड में सिर्फ शुभमन और सारा तेंदुलकर के रिश्ते को कंफर्म करने के साथ ही अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप का भी राज खोला है. वीडियो में करण सारा से एक गेम के दौरान पूछते हैं कि, अनन्या के पास ऐसा क्या है जो आपके पास नहीं. इसके जवाब में सारा कहती है कि द नाइट मैनेजर. ये सुन अनन्या आंखे झूकाकर शर्माती नजर आती हैं. बता दें कि, द नाइट मैनेजर वेब सीरिज में आदित्य रॉय कपूर नजर आए थे. 

कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट हो चुके हैं शुभमन और सारा तेदुंलकर 
कई दिनों पहले इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल और सारा अली खान की डेटिंग की अफवाहें सामन आईं थी, जिसके बाद शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा. इसके बाद से सारा तेंदुकलर को कई बार शुभमन के साथ चोरी-छिपे स्पॉट किया गया है. अभी हाल में आईसीसी के मैच में सारा तेंदुलकर शुभमन गिल को चीयर करती नजर आईं थी. क्रिकेटर की हॉफ सैंचुरी पर सारा ने स्टैंडिंग ऑवेशन दिया था. ‘कॉफी विद करण 8’ का ये एपिसोड गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.