Tuesday, July 22, 2025
spot_img

Latest Posts

Aashiqui 3: क्या ‘आशिकी 3’ में Kartik Aaryan संग रोमांस करती नजर आएंगीं Tara Sutaria? रुमर्स पर अनुराग बसु ने किया रिएक्ट बताया सच

Aashiqui 3: आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट में फीमेल लीड के तौर पर तारा सुतारिया को लिए जाने के रुमर्स फैले हुए थे. वहीं अब इन अफवाहों पर मेकर अनुराग बसु ने रिएक्ट किया है.

Aashiqui 3:  आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘आशिकी 2’ 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लव स्टोरी पर बेस्ड ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के सभी गाने भी कॉफी पॉपुलर हुए थे. वहीं फैंस फिल्म की थर्ड इंस्टॉलमेंट का फी काफी ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में रुमर्स उड़े थे कि  एक्ट्रेस तारा सुतारिया को ‘आशिकी 3’ में कार्तिक आर्यन के अपोजिट लीड रोल प्ले करने के लिए साइन किया गया है. वहीं अब मेकर अनुराग बसु ने इन रुमर्स पर रिएक्ट किया है और सच बताया है.

Anurag Basu reacted on rumours of Tara Sutaria lead role opposite Kartik Aaryan in Aashiqui 3 Aashiqui 3: क्या 'आशिकी 3' में Kartik Aaryan संग रोमांस करती नजर आएंगीं Tara Sutaria? रुमर्स पर अनुराग बसु ने किया रिएक्ट बताया सच

आशिकी 3’ में तारा को लेने के रुमर्स पर अनुराग बसु ने किया रिएक्ट
‘आशिकी 3’ का डायरेक्शन अनुराग बसु कर रह हैं. अनुराग ने हाल ही में ‘आशिकी 3’ में तारा सुतारिया को लिए जाने के रुमर्स पर रिएक्ट किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, ”नहीं, फिल्म की फीमेल लीड को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है. वहां सब कुछ एक अटकल है.” यह पूछे जाने पर कि क्या तारा सुतारिया को फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए चुना गया है. इस पर फिल्म मेकर ने खुलासा किया “नहीं किसी को भी फाइनल नहीं किया गया है.”

आशिकी फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्में रही थीं सुपर-डुपर हिट
बता दें कि आशिकी फ्रेंचाइजी की पहली और दूसरी इंस्टॉलमेंट काफी बड़ी हिट रही थी. राहुल रॉय और अनु अग्रवाल स्टारर आशिकी 1990 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म से दोनों स्टार्स रातों-रात फेमस हो गए थे. वहीं साल 2013 में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी ‘आशिकी 2’ में नजर आई थी और ये रोमांटिक कॉमेडी साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हुई थी.

वहीं अब  थर्ड इंस्टॉलमेंट में कार्तिक आर्यन को लिए जाने की खबर कंफर्म हो चुकी है. लेकिन फीमेल लीड के लिए तारा सुतारिया से लेकर मेकर्स द्वारा नए चेहरे की तलाश तक कई अफवाहें फैल रही हैं, हालांकि ऑफिशियली अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.