Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 53 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की:पहले 30 उम्मीदवार घोषित किए थे, कल तक आ सकती है राजस्थान की पहली लिस्ट

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 53 कैंडिडेट को टिकट मिले हैं। भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय का नाम शामिल है। धरसींवा से वर्तमान विधायक अनीता शर्मा का टिकट कट गया है।

इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन पहली सूची जारी की गई थी, जिसमें 30 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। राज्य में अभी 7 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है। छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं।

राजस्थान की पहली लिस्ट का इंतजार
कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को MP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए 229 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इनमें मध्य प्रदेश की 230 में से 144, छत्तीसगढ़ की 90 में से 30 और तेलंगाना की 119 में से 55 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। 16 अक्टूबर को मिजोरम की 40 में से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। 200 सीटों वाली राजस्थान की कोई लिस्ट नहीं आई है।

5 राज्यों की 411 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी
राजस्थान की 200, मध्य प्रदेश की 86, छत्तीसगढ़ की 60, तेलंगाना की 64 और मिजोरम की एक सीट पर कैंडिडेट के नाम नहीं तय हुए हैं। कुल मिलाकर सभी पांच राज्यों की 411 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाकी है।

राहुल-प्रियंका आज तेलंगाना में, बस यात्रा से चुनावी कैंपेन की शुरुआत करेंगे
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को तेलंगाना में चुनावी कैंपेन की शुरुआत बस यात्रा से करेंगे। वे विशेष विमान से दोपहर 3:30 बजे बेगमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे। यहां से दोनों हेलिकॉप्टर से करीब 4.30 बजे रामप्पा मंदिर पहुंचेंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद दोनों नेता भूपालपल्ली तक करीब 30 किलोमीटर लंबी बस यात्रा शुरू करेंगे। मुलुगु से कांग्रेस विधायक दानसारी अनसूया ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि रैली के बाद प्रियंका आज ही दिल्ली लौट जाएंगी।

राहुल गांधी तेलंगाना में 3 दिन रुकेंगे
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, 18 अक्टूबर को राहुल भूपालपल्ली में रुकेंगे। 19 अक्टूबर को वे सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और पेद्दापल्ली और करीमनगर में मीटिंग में शामिल होंगे। 20 अक्टूबर को वह जगतियाल में किसानों की एक रैली के अलावा आर्मूर और निजामाबाद में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.