South Africa vs Netherlands : दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का 15वां मैच खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा. दक्षिण अफ्रीका ने इस विश्व कप में 2 मैच खेले हैं और दोनों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. वहीं नीदरलैंड्स की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसके लिए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को टक्कर देना काफी मुश्किल होगा.
विश्व कप का यह मैच धर्मशाला में खेला जाना है. यहां मुकाबले से ठीक पहले बारिश हुई है और मैच के दौरान भी बारिश की संभावना है. धर्मशाला के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई है. अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो ओवर कम किए जा सकते हैं. इसके साथ-साथ बारिश की वजह से मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराया था. अब टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर होगा. कप्तान टेम्बा बावुमा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. संभवत: टीम बेंच स्ट्रेंथ को मौका देगी. धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका स्पिनर्स को प्राथमिकता दे सकती है.
धर्मशाला का मैदान छोटा है. लिहाजा दोनों ही टीमों को रन बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. हालांकि स्पिनर्स के खिलाफ नीदरलैंड्स को सावधान रहने की जरूरत होगी.