Mohit Raina Personal Life: मोहित रैना की शादी अदिती चंद्रा के साथ हुई है. अदिती एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बिलॉन्ग नहीं करती हैं. कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है.
Mohit Raina Personal Life: एक्टर मोहित रैना को टीवी शो देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. मोहित की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. मोहित जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखते हैं. उन्होंने अपनी मैरिज को भी काफी प्राइवेट रखा था.
मोहित की शादी (1 जनवरी 2022) अदिती चंद्रा के साथ हुई है और कपल को एक बेटी है. मोहित अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. हालांकि, बीच में एक ऐसा समय भी आया जब मोहित के तलाक की अफवाहें भी आने लगी थीं. उस वक्त मोहित ने कहा था, ‘ये बकवास है. ये अफवाहें बेसलेस हैं.’
अब एक बार फिर मोहित ने इन झूठी खबरों को लेकर रिएक्ट किया है. मोहित ने बताया कि जब इस तरह की झूठी खबरें आई थीं उस वक्त उनकी पत्नी 3 महीने प्रेगनेंट थीं.
मोहित रैना ने दिया ये रिएक्शनटेली चक्कर के मुताबिक, मोहित ने कहा, ‘जब ये खबर आई तो मेरी पत्नी 3 महीने प्रेग्नेंट थी. सौभाग्य से, मैं नेटवर्क एरिया में नहीं था. मैं और मेरी पत्नी हिमाचल प्रदेश में थे और वहां कोई नेटवर्क नहीं था. वर्ना, सच में मुझे नहीं पता कि मैं इससे कैसे डील करता. मैं अपनी पत्नी को कैसे समझाता क्योंकि वो इस इंडस्ट्री से नहीं आती है. मैं उसके पेरेंट्स को ये नहीं समझा सका कि ऐसा क्यों हुआ. ये मेरा भी पहली बार था और मैं अकेला था इसलिए मुझे नहीं पता था कि इससे कैसे निपटना है.’