पंजाब में भगवंत मान सरकार ने दो दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है. 20 और 21 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र होगा. इस सत्र में सतलुज-यमुना लिंक विवाद बड़ा मुद्दा रहेगा.
पंजाब में भगवंत मान सरकार ने दो दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है. 20 और 21 अक्टूबर को विधानसभा का सत्र होगा. इस सत्र में सतलुज-यमुना लिंक विवाद बड़ा मुद्दा रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बीते बुधवार को केंद्र सरकार से कहा था कि वह पंजाब में जमीन के उस हिस्से का सर्वेक्षण करे, जो राज्य में सतलुज-यमुना लिंक नहर के हिस्से के निर्माण के लिए आवंटित किया गया था.
साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने वहां किस कदर निर्माण किया गया है उसका भी आकलन करने को कहा था. भगवंत मान ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़, कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के अलावा शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को खुली बहस की चुनौती दी थी.
इससे पहले इसी साल जून महीने में भी मान सरकार ने दो दिनों का विशेष सत्र बुलाया था. इसके बाद राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राज्य विधानसभा के आगामी दो-दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा मांगा था. पंजाब मंत्रिमंडल ने 19 और 20 जून को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को मंजूरी दी थी. सीएम मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया था.