IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा. अगर इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया हार जाती है, तो टीम के नाम बेहद ही शर्मनामक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे बुधवार (27 सितंबर) को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. ऑस्ट्रेलिया पहले ही शुरुआती दो मुकाबले गंवा कर सीरीज़ हार चुकी है. वहीं अगर कंगारू टीम तीसरा वनडे भी गंवा देती है, तो उनके नाम बेहद ही शर्मनाम रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. दरअसल आज अगर ऑस्ट्रेलिया हार जाती है तो वे लगातार 6 वनडे हार जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया 2023 में अब तक लगातार 5 वनडे गंवा चुकी है. टीम ने 2020 में भी लगातार पांच वनडे गंवाए थे. हालांकि जब (2020) छठे वनडे मुकाबले में उन्होंने जीत हासिल कर ली थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया आज भी छठा वनडे जीत पाती है या फिर राजकोट वनडे गंवाकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेती है. 2020 में भी ऑस्ट्रेलिया ने लगातार पांच मैच साउथ अफ्रीका और इंडिया के खिलाफ गंवाए थे और इस बार भी टीम अब तक लगातार पांच मैचों में साउथ अफ्रीका और इंडिया के खिलाफ हार झेला चुकी है.
हालांकि 2020 में कंगारू टीम ने छठे मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. लेकिन अब 2023 में ऑस्ट्रेलिया को छठा मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है. ऐसे में उनके लिए लगातार पांच मुकाबले गंवाने के बाद भी छठे में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया शुरुआती दोनों ही मैचों में बेहद ही शानदार लय में दिखाई दी है.
तीसरे मैच में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
गौरतलब है कि सीरीज़ के शुरुआती दोनों मैचों में केएल राहुल ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदी में भारतीय टीम की कमान संभाली थी. लेकिन अब, तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा वापसी हो जाएगी और वही भारत की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा के अलावा तीसरे मैच में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव भी वापसी करेंगे.