
Jawan Worldwide Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की फिल्म जवान का क्रेज दुनियाभर में छाया हुआ है. शुरुआती दो दिनों में जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन क्या रहा, यहां जानिए
शाहरुख खान की फिल्म जवान का जादू दुनियाभर में छाया हुआ है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड काफी शानदार कलेक्शन किया है. इसके साथ ही जवान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
जवान के फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 129.60 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही जवान भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने दूसरे दिन दुनियाभर में 102 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
शुरुआती दो दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने फिल्म को 200 करोड़ क्लब में शामिल कर दिया है. इसके साथ ही दो दिनों में जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 231 करोड़ रुपये हो गया है.
वहीं, भारत में पहले दिन शाहरुख खान की फिल्म ने 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जवान की बंपर कमाई ने इसे देश की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बना दिया.
रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया. शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये हुआ.
जवान का दो दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस कर गया है. फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 127.25 करोड़ रुपये हो गया है.